भारत के खिलाफ इतिहास रचने के करीब इंग्लैंड
भारत के खिलाफ इतिहास रचने के करीब इंग्लैंड Social Media
खेल

भारत के खिलाफ इतिहास रचने के करीब इंग्लैंड, जानिए टेस्ट क्रिकेट के टॉप 5 सबसे सफल रन चेज

Vishwabandhu Pandey

राज एक्सप्रेस। भारत और इंग्लैंड के बीच बर्मिंघम में खेले जा रहे सीरिज के आखिरी टेस्ट मैच में मेजबान टीम इतिहास रचने के करीब पहुंच गई है। भारत द्वारा दिए गए 378 रन के लक्ष्य के जवाब में इंग्लैंड ने चौथे दिन का खेल खत्म होने तक तीन विकेट खोकर 259 रन बना लिए हैं। अब इंग्लैंड को यह मैच जीतने के लिए 119 रन और बनाने है। अगर इंग्लैंड ऐसा कर लेता है तो यह टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में उसका सबसे सफल रन चेज हो जाएगा। लेकिन क्या आप जानते हैं कि टेस्ट क्रिकेट में आज तक का सबसे सफल रन चेज क्या है? चलिए बताते हैं आपको।

वेस्टइंडीज VS बांग्लादेश

साल 2021 में वेस्टइंडीज ने बांग्लादेश के खिलाफ 7 विकेट खोकर 395 रन का लक्ष्य हासिल किया था। इस दौरान काइल मेयर्स ने नाबाद 210 रनों की पारी खेली थी।

ऑस्ट्रेलिया VS इंग्लैंड :

साल 1948 में लीड्स टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड द्वारा दिए गए 404 रन के लक्ष्य को 3 विकेट खोकर हासिल किया था। इस दौरान ऑस्ट्रेलिया की ओर से आर्थर मॉरिस ने 182 रन और कप्तान डोनाल्ड ब्रैडमैन ने नाबाद 173 रन की पारी खेली थी।

भारत VS वेस्टइंडीज :

साल 1976 में पोर्ट ऑफ स्पेन टेस्ट मैच को भारत ने चौथी पारी में 4 विकेट के नुकसान पर 406 रन बनाकर मैच अपने नाम किया था। इस दौरान भारत की ओर से सुनील गावस्कर ने 102 रन और गुंडप्पा विश्वनाथ ने 112 रन बनाए थे।

दक्षिण अफ्रीका VS ऑस्ट्रेलिया :

साल 2008 में पर्थ टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 विकेट खोकर 414 रन का लक्ष्य हासिल किया था। इस दौरान दक्षिण अफ्रीका की ओर से ग्रीम स्मिथ ने 108 रन और एबी डिविलियर्स ने नाबाद 106 रन बनाए थे।

वेस्टइंडीज VS ऑस्ट्रेलिया :

साल 2003 में वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 7 विकेट खोकर रिकॉर्ड 418 रन का लक्ष्य हासिल किया था। यह टेस्ट क्रिकेट इतिहास का सबसे सफल रन चेज भी है। इस दौरान वेस्टइंडीज की ओर से रामनरेश सरवन ने 105 रन और शिवनारायण चंद्रपॉल ने 104 रन बनाए थे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT