करो या मरो मुकाबले में England ने बनाये 179
करो या मरो मुकाबले में England ने बनाये 179 Social Media
खेल

T20 World Cup : करो या मरो मुकाबले में England ने बनाये 179

News Agency

ब्रिस्बेन। England ने जॉस बटलर (73) और एलेक्स हेल्स (52) के अर्द्धशतकों की बदौलत टी20 विश्व कप 2022 के सुपर-12 मुकाबले में मंगलवार को न्यूजीलैंड (New Zealand) के सामने 180 रन का लक्ष्य रखा। कप्तान जॉस बटलर (Captain Jos Buttler) ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी और हेल्स के साथ मिलकर इंग्लैंड (England) को शानदार शुरुआत दिलाई। बटलर-हेल्स ने पहले विकेट के लिये 10 ओवर में 81 रन जोड़कर इंग्लैंड (England) को मजबूत स्थिति में डाल दिया। हेल्स ने 40 गेंदों पर सात चौके और एक छक्का लगाकर 52 रन बनाये। उनका विकेट गिरने के बाद जॉस बटलर (Jos Buttler) ने भी अपने हाथ खोले और अपना अर्द्धशतक पूरा करते हुए 47 गेंदों पर सात चौकों और दो छक्कों के साथ 73 रन की पारी खेली।

इंग्लैंड (England) ने 17 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 148 रन बना लिये थे, लेकिन न्यूजीलैंड (New Zealand) ने आखिरी तीन ओवरों में चार विकेट चटकाते हुए रनगति पर लगाम लगाई। लोकी फर्ग्यूसन ने लायम लिविंग्सटन (Liam Livingston) (20) और बेन स्टोक्स (08) को आउट किया, जबकि टिम साउदी ने हैरी ब्रूक को सात रन पर पवेलियन भेज दिया। सैम करेन ने आखिरी ओवर में छक्का लगाकर अपनी टीम को 179/6 के स्कोर तक पहुंचाया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT