England ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी, Ireland को 157 रन पर रोका
England ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी, Ireland को 157 रन पर रोका  Social Media
खेल

Ireland ने England के सामने 158 रन का लक्ष्य रखा

News Agency

मेलबर्न। Ireland ने एंड्र्यू बालबर्नी (62) के अर्द्धशतक की बदौलत आईसीसी टी20 विश्व कप के सुपर-12 चरण में बुधवार को इंग्लैंड के सामने 158 रन का लक्ष्य रखा। इंग्लैंड ने ग्रुप-ए के मुकाबले में टॉस जीतकर आयरलैंड को बल्लेबाजी के लिये बुलाया। पॉल स्टर्लिंग (14) का विकेट जल्दी गिरने के बाद बालबर्नी ने लोर्कान टकर के साथ 82 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की। बालबर्नी ने 47 गेंदों पर पांच चौकों और दो छक्कों की बदौलत 62 रन बनाये, जबकि टकर ने 27 गेंदों पर तीन चौके और एक छक्का लगाकर 34 रन की पारी खेली।

बालबर्नी-टकर की साझेदारी ने आयरलैंड को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया था, लेकिन अन्य बल्लेबाज टीम को बड़े स्कोर तक ले जाने में नाकाम रहे। आयरलैंड का स्कोर 15 ओवर में तीन विकेट पर 127 रन था, लेकिन अगले पांच ओवरों में टीम ने सिर्फ 30 रन जोड़कर सात विकेट गंवाए। गैरेथ डेलानी 12 रन बनाकर नाबाद रहे, जबकि आयरलैंड के छह बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके। इंग्लैंड के लिये क्रिस वोक्स और लायम लिविंग्सटन ने तीन-तीन विकेट लिये, जबकि सैम करन को दो विकेट हासिल हुए। बेन स्टोक्स ने 20वें ओवर की दूसरी गेंद पर जोशुआ लिटिल का विकेट लेकर आयरलैंड की पारी को 157 रन पर समाप्त किया गया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT