Fans are giving advice to Shane Warne
Fans are giving advice to Shane Warne Social Media
खेल

शेन वॉर्न को नसीहत क्यों दे रहे फैंस?

Author : Neelesh Singh Thakur

हाइलाइट्स :

  • स्पिन के जादूगर को ट्विटरातियों की सलाह

  • एक सवाल पर सलाह की लंबी फेहरिस्त हाजिर

  • किसी ने कहा मूवी देखो, किसी ने कहा कोरोना से डरो

राज एक्सप्रेस। फिरकी के जादूगर के नाम से मशहूर सदी के महान स्पिनर शेन वॉर्न को इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर नसीहत दी जा रही है। कोई कोरोना से बचने कह रहा है तो कोई नेटफ्लिक्स सीरीज़ डाउनलोड कर सिनेमाई मजे लेने की सलाह दे रहा है।

क्या है वजह?

अपनी करिश्माई स्पिन गेंदबाजी से दर्शकों, क्रिकेट विश्लेषकों, वरिष्ठ क्रिकेटर्स को मंत्रमुग्ध कर देने वाले स्पिनर ने सोशल मीडिया ट्विटर पर लोगों से क्वालिटी टाईम स्पेंड करने सलाह मांगी थी। उन्होंने लिखा था-

“मैं आधिकारिक तौर पर लगातार उड़ान पर हूं। मेरी पिछले 14 दिनों की यात्रा इसमें शामिल है। मेलबर्न-सिडनी-पर्थ-जोहान्सबर्ग-कैपटाउन-जॉर्ज-कैपटाउन-लंदन और अब लॉस एंजिल्स। कल ऑकलैंड-क्वीन्सटाउन @NZOpenGolf फिर घर के लिए मेलबर्न! एक नई टीवी सीरीज़ को डाउनलोड करने की आवश्यकता है? फॉलोअर्स कृपया सुझाव दें।”
शेन वार्न

मशवरों की बाढ़ :

वार्नी के नाम से मशहूर शेन वॉर्न के सलाह मांगते ही उनके सोशल मीडिया अकाउंट पर सुझावों की जैसे बाढ़ सी आ गई। न केवल ट्वीट को कई बार रीट्वीट किया गया बल्कि कई सैकड़ा यूज़र्स ने ट्वीट को पसंद भी किया। हालांकि फेमस लेग स्पिनर के व्यस्त यात्रा कार्यक्रम से प्रशंसक चिंतित भी दिखे और उनको ज्यादा यात्रा से परहेज करने की ताकीद भी दी। साथ ही कोरोना वायरस से भी बचने को कहा।

ग्राहम ट्यूलिप ने चिंता जताई है कि ग्लोबल वार्मिंग और जलवायु परिवर्तन के लिए कोई चिंता नहीं! जबकि शेन वॉर्न की सेहत के लिए चिंतित रजथ सिसोदिया ने सलाह दी है कि “बहुत ज्यादा यात्रा न करें, सुरक्षित रहें, खूंखार कोरोना वायरस जंगली आग की तरह फैल रहा है!!!”

बहती नदी में हाथ धोना :

सोशल मीडिया पर विचारों की मुफ्त की बहती नदी में हाथ धोने वालों की भी कमी नहीं तो हाथ आए मौके को कई यूज़र्स ने कैश भी कर डाला। किसी ने अपना दुःखड़ा सुनाकर यूजर्स से आर्थिक मदद की गुहार लगाई तो किसी ने शेन वॉर्न की ही तरह गेंदबाजी का वीडियो अपलोड कर वॉर्न के प्रशंसकों का ध्यान भी खींचना चाहा। आप भी देखें-

सदी की गेंद :

गली बॉय की गेंद के बाद बात करते हैं सदी की गेंद की। बतौर क्रिकेट फैन आप शेन वॉर्न की गेटिंग बॉल को तो जानते ही होंगे। जी हां यह शेन वॉर्न के क्रिकेट जीवन की वो डिलेवरी है जिसने वॉर्न को कालजयी बना दिया। दरअसल वॉर्न ने अपनी इस करिश्माई गेंद पर इंग्लैंड के बल्लेबाज माइक गैटिंग को चकमा देकर बोल्ड कर दिया था। इस लेग स्पिन ने इतना टर्न लिया था जिसकी उम्मीद किसी को नहीं थी। इसके बाद से ही इस गेंद को गैटिंग बॉल के नाम से जाना गया। इसे देखने से चूक गए हों तो चिंता न करें यहां देखें-

नेट फ्लिक्स सीरीज़ देखें :

बात करें टीवी सीरीज़ की तो अधिकांश यूज़र्स ने नेट फ्लिक्स के तमाम एपिसोड्स को देखने की सलाह अपने पसंदीदा लेग स्पिनर को दी है। जैसे कि नागकिशन ने मार्वल्स की डेयरडेविल्स सीरीज़ पर जोर दिया है।

अपनी फिरकी से लोगों का भरपूर मनोरंजन करने वाले ऑस्ट्रेलियाई लेग स्पिनर को इन दिनों एंटरटेनमेंट की डोज़ की दरकार है। यदि आपके पास भी कोई एंटरटेनिंग आइडिया हो तो आप उसे उनके सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर कर सकते हैं।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT