एफसी गोवा दिल्ली एफसी को 5-1 से हरा कर डुरंड कप के सेमीफाइनल में
एफसी गोवा दिल्ली एफसी को 5-1 से हरा कर डुरंड कप के सेमीफाइनल में Social Media
खेल

एफसी गोवा दिल्ली एफसी को 5-1 से हरा कर डुरंड कप के सेमीफाइनल में

Author : News Agency

कोलकाता। कोरोना संक्रमण के मामले के बाद अनिश्चितता के बीच एफसी गोवा ने यहां शुक्रवार को दिल्ली एफसी के खिलाफ 5-1 की शानदार जीत के साथ 130वें डूरंड कप के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। मैच के शुरुआती 10 मिनट को छोड़कर कोच जुआन फेरांडो की टीम एफसी गोवा पूरे मैच में प्रभावी रही। सभी खिलाड़ियों ने आक्रामक फुटबॉल खेला और विरोधियों को धूल चटाई। डूरंड कप में गोवा के शीर्ष स्कोरर देवेंद्र मुर्गोकर और मोहम्मद नेमिल के साथ-साथ ब्रैंडन फर्नांडीस के सीजन के पहले गोल की बदौलत एफसी गोवा ने पहले हाफ अपने नाम किया। मुर्गाेकर, नेमिल और फर्नांडीस ने क्रमश: 16वें, 19वें और 45वें मिनट में गोल किया।

इस बीच दूसरे हाफ में सब्सीट्यूट खिलाड़ी निखिल मली के एक गोल ने दिल्ली एफसी को उम्मीद दिखाई। उन्होंने 83वें मिनट में गोल दाग कर टीम का खाता खोला, हालांकि एफसी गोवा ने तुरंत वापसी की। युवा फुटबॉलर लिएंडर डी कुन्हा ने टीम के लिए 85वें मिनट में एक गोल दागा। इसके बाद विंग अलेक्जेंडर रोमारियो जेसुराज ने मैच के निर्धारित 90 मिनट पूरे होने के बाद मिले दो मिनट के अतिरिक्त समय में पांचवां गोल करके शानदार तरीके से मैच खत्म किया। दिल्ली एफसी केवल मैच के पहले 10 मिनट में आक्रामक दिखा और इस दौरान उसने गोल का मौका बनाया, लेकिन एफसी गोवा के गोलकीपर धीरज सिंह ने शानदार बचाव किया।

जुआन फेरांडो की टीम एफसी गोवा अब सेमीफाइनल मुकाबले में कल यहां बेंगलुरु एफसी और आर्मी ग्रीन के बीच होने क्वार्टरफाइनल मुकाबले के विजेता से भिड़ेगी। सेमीफाइनल मैच विवेकानंद युवा भारती क्रीड़ांगन में आगामी बुधवार को शाम छह बजे खेला जाएगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT