सऊदी अरब से हारने से वाली अर्जेंटीना कैसे बनी विश्व चैंपियन
सऊदी अरब से हारने से वाली अर्जेंटीना कैसे बनी विश्व चैंपियन Syed Dabeer Hussain - RE
खेल

फीफा विश्व कप 2022 : सऊदी अरब से हारने वाली अर्जेंटीना कैसे बनी विश्व चैंपियन, जानिए पांच बड़े कारण

Priyank Vyas

राज एक्सप्रेस। कतर में फीफा विश्व कप 2022 का समापन हो चुका है। फाइनल मैच में अर्जेंटीना ने पेनल्टी शूटआउट में डिफेंडिंग चैंपियन फ्रांस को 4-2 से हराकर फीफा विश्वकप का खिताब अपने नाम कर लिया है। 36 साल यह पहला मौका है जब अर्जेंटीना ने फीफा विश्वकप जीता है। इसी के साथ दुनिया के सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर में से एक लियोनेल मेस्सी का विश्वकप जीतने का सपना भी पूरा हो गया है। यह लियोनल मेसी का आखिरी विश्वकप था, जिसे उन्होंने अपने नाम कर लिया। तो चलिए हम जानेंगे वह पांच बड़े कारण, जिसके चलते अर्जेंटीना वर्ल्ड चैंपियन बना।

लियोनेल मेस्सी :

अर्जेंटीना टीम के कप्तान लियोनेल मेस्सी एक ऐसे खिलाड़ी हैं, जो किसी भी टीम की ताकत को कई गुना बढ़ा देते हैं। लियोनेल मेस्सी का यह आखिरी विश्वकप था और वह इसे हर हाल में जीतना चाहते थे। इस विश्वकप में लियोनेल मेस्सी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अर्जेंटीना के लिए सबसे ज्यादा 7 गोल किए। अपने प्रदर्शन से लियोनेल मेस्सी ने ना सिर्फ अर्जेंटीना को विश्व चैंपियन बनाया बल्कि प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट जीतते हुए गोल्डन बॉल पर अपना कब्जा किया।

एमिलियानो मार्टिनेज :

अगर अर्जेंटीना इस बार वर्ल्ड चैंपियन बना है तो उसमें अर्जेंटीना के गोलकीपर एमिलियानो मार्टिनेज़ का बड़ा रोल है। फाइनल मुकाबले में मार्टिनेज़ ने जिस तरह से अहम मौके पर 2 गोल बचाए, उसने हर किसी को प्रभावित किया है। शूटआउट में भी मार्टिनेज़ ने एक महत्वपूर्ण गोल बचाया। फाइनल ही नहीं बल्कि मार्टिनेज़ ने पूरे विश्वकप में अच्छा प्रदर्शन किया है। उनके इस प्रदर्शन के चलते ही मार्टिनेज़ को गोल्डन ग्लव्स के खिताब से भी नवाजा गया है।

टीम की एकजुटता :

फीफा विश्व कप 2022 की चैंपियन अर्जेंटीना की सबसे बड़ी मजबूती टीम की एकजुटता भी है। टीम के स्टार खिलाड़ी लियोनेल मेस्सी का यह आखिरी विश्वकप था और टीम का हर खिलाड़ी चाहता था कि वह विश्वकप जीतकर लियोनेल मेस्सी को यादगार विदाई दे। इस भावना ने टीम को एकजुट रखा और अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया। यह कुछ वैसा ही था जैसे साल 2011 में खेला गया क्रिकेट विश्वकप सचिन तेंदुलकर के करियर का आखिरी विश्वकप था और उन्हें बेहतरीन विदाई देने के लिए टीम कर हर खिलाड़ी विश्वकप जीतना चाहता था।

मजबूत डिफेंस :

अर्जेंटीना की एक बड़ी ताकत उसका मजबूत डिफेंस भी है। इस टूर्नामेंट में 3 मैच ऐसे हुए, जिसमें विपक्षी टीम अर्जेंटीना के खिलाफ एक भी गोल नहीं दाग सकी। हालांकि फाइनल मुकाबले के दूसरे हाफ में अर्जेंटीना का डिफेंस जरूर थोड़ा बिखरा हुआ नजर आया।

वेक अप कॉल :

फीफा विश्वकप 2022 शुरू होने से पहले अर्जेंटीना ने लगातार 36 मैच जीते थे और उसे विश्वकप जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा था,लेकिन अर्जेंटीना की इस मजबूत टीम को उसके पहले ही मैच में सऊदी अरब जैसी कमजोर टीम ने हरा दिया। अर्जेंटीना के लिए यह हार एक तरह की चेतावनी साबित हुई, क्योंकि यह हार नॉकआउट मुकाबले में मिलती तो टीम विश्वकप से बाहर हो जाती। इस हार के बाद अर्जेंटीना ने फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और विश्वकप जीतकर ही दम लिया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT