वैश्विक एकता को प्रोत्साहित करेगा FIFA World Cup
वैश्विक एकता को प्रोत्साहित करेगा FIFA World Cup Social Media
खेल

वैश्विक एकता को प्रोत्साहित करेगा FIFA World Cup

News Agency

ज्यूरिख। दुनिया में सर्वाधिक लोकप्रिय खेल Football की ताकत का इस्तेमाल विश्व में सकारात्मक बदलाव लाने के मकसद से फेडरेशन इंटरनेशनेल डी फुटबॉल एसोसिएशन (FIFA) World Cup 2022 के दौरान संयुक्त राष्ट्र (यूएन) की तीन एजेंसियों के साथ मिलकर स्वास्थ्य, एकता और गैर भेदभाव को बढ़ावा देने वाले संदेश भेजने के कई अभियान चलाएगा।फीफा ने इस सिलसिले में एक अधिकृत बयान में कहा कि संयुक्त राष्ट्र की सहयोगी एजेंसियां ​​शैक्षिक, वैज्ञानिक और सांस्कृतिक संगठन (यूनेस्को), विश्व खाद्य कार्यक्रम (डब्ल्यूएफपी) और विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के साथ फीफा करोड़ों खेल प्रशंसकों के जरिये दुनिया में सकारात्मक बदलाव लाने के संदेश प्रसारित करेगा। इन अभियानों ने सदस्य संघों से प्राप्त फीडबैक को ध्यान में रखा है, जो फीफा की तरह दुनिया भर में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए फुटबॉल की शक्ति का उपयोग करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

उन्होने कहा “मैच के दौरान टीम के कप्तानों के आर्मबैंड के जरिये भाग लेने वाली टीमों को मैसेजिंग के अवसर प्रदान किए जाएंगे, साथ ही मैदान के चारों ओर विशाल एलईडी स्क्रीन और स्टेडियमों में लगे झंडों पर प्रदर्शित होने वाली सहायक सामग्री के अलावा फीफा के डिजिटल प्लेटफॉर्म पर संदेश भेजे जायेंगे। बयान में कहा गया है कि “ इन अभियानों के पीछे एकजुट होकर, फीफा और इसके 211 सदस्य संघ दुनिया के हर कोने में दिखाएंगे कि हमारे मतभेदों के बावजूद फुटबॉल में लोगों को एक साथ लाने और एक वैश्विक शक्ति के रूप में उभारने की ताकत है।” फीफा विश्व कप कतर 2022 रविवार को शुरू हो रहा है, जब मेजबान देश अल बायत स्टेडियम में इक्वाडोर से भिड़ेगा। प्रतियोगिता में कुल 64 मैच खेले जायेंगे, जबकि 18 दिसंबर को लुसेल स्टेडियम पर फाइनल मुकाबला होगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT