Football : फीफा रैंकिंग में भारत 104वें स्थान पर बरकरार
Football : फीफा रैंकिंग में भारत 104वें स्थान पर बरकरार Social Media
खेल

Football : फीफा रैंकिंग में भारत 104वें स्थान पर बरकरार

News Agency, राज एक्सप्रेस

ज्यूरिक। फुटबॉल के विश्व निकाय फीफा ने गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय पुरुष रैंकिंग घोषित की, जिसमें भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम 104वें स्थान पर बरकरार है। बेल्जियम ने लगातार चौथे वर्ष रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर कब्जा रखा। वह दूसरे नंबर पर मौजूद ब्राजील से हालांकि 2.1 अंक से ही आगे है। इस बीच फ्रांस तीसरे स्थान पर रहा। ओवरऑल बात करें कनाडा वर्ष की सबसे बेहतरीन टीम रही है, जिसने पिछले 12 महीनों में 130.32 अंकों के फायदे से 40वें स्थान पर कब्जा किया है। 2021 गोल्ड कप के सेमीफाइनल में शानदार प्रदर्शन के साथ-साथ फीफा विश्व कप कतर 2022 के क्वालीफायर टूर्नामेंट में प्रभावशाली परिणाम उसके ऊपर बढ़ने के प्रमुख कारक रहे हैं।

कोपा अमेरिका 2021 के विजेता अर्जेंटीना और यूईएफए यूरो 2020 के विजेता को भी रैंकिंग में फायदा हुआ। दोनों टीमें अंकों में वृद्धि के साथ क्रमश: पांचवें और छठे स्थान पर पहुंच गईं हैं। वही इंग्लैंड चौथे और अमेरिका 11वें स्थान पर रहा है। अफ्रीकी टीमों में सबसे प्रभावशाली इक्वेटोरियल गिनी की टीम रही है जिसने रैंकिंग में फायदे के साथ 114वां स्थान हासिल किया है, जबकि एशिया में सऊदी अरब ने ऐसा करके दिखाया है। उसे 51वां स्थान मिला है। हालांकि पिछले महीने के लिहाज से देखें तो सबसे बेहतर एशियाई टीम इंडोनेशिया है जो 164वें स्थान पर पहुंची है। फीफा अरब कप 2021 के विजेता अल्जीरिया और तीसरे स्थान पर कतर को भी रैंकिंग में फायदा हुआ है। दोनों क्रमश: 29वें और 48वें स्थान पर पहुंच गए हैं, जबकि थाईलैंड 115वें पर स्थान पर आ गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT