पूर्व ऑस्ट्रेलियाई हरफ़नमौला ऐलन डेविडसन का 92 साल की उम्र में निधन
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई हरफ़नमौला ऐलन डेविडसन का 92 साल की उम्र में निधन Social Media
खेल

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई हरफ़नमौला ऐलन डेविडसन का 92 साल की उम्र में निधन

Author : News Agency

मेलबोर्न। 1950 के दशक के ऑस्ट्रेलिया के मशहूर हरफ़नमौला खिलाड़ी ऐलन डेविडसन का 92 साल के उम्र में निधन हो गया। उन्होंने वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिस्बेन में हुए टाई टेस्ट मैच की दोनों पारियों में पांच विकेट लिए थे और बल्ले से भी दोनों पारियों में 40 से अधिक का स्कोर खड़ा किया था। उन्होंने 1953 से 1963 के दौरान 44 टेस्ट मैचों में 20.53 के बेहतरीन औसत से 46 विकेट लिए थे। 150 से अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों में यह दूसरा सबसे कम औसत है। टेस्ट मैचों में उनके नाम पांच अर्धशतक है। इसके अलावा उनका प्रथम श्रेणी बल्लेबाजी औसत भी 32.96 का है।

वेस्टइंडीज के खिलाफ टाई हुए टेस्ट में उन्होंने 11 विकेट लिए थे और 124 रन बनाए थे। वह किसी टेस्ट में 10 विकेट और 100 रन का डबल बनाने वाले विश्व के पहले खिलाड़ी थे। उनके बाद सिर्फ इयन बॉथम, इमरान खान और शाकिब अल हसन ने यह उपलब्धि हासिल की है।

2012 में क्रिकइंफ़ो से इंटरव्यू में डेविडसन ने कहा था, मैं दूसरी पारी में 80 रन बनाकर अच्छा खेल रहा था, लेकिन महत्वपूर्ण मौक़े पर ही रिची बेनो ने मुझे आउट करा दिया। तब मैच में दो ओवर बचे थे और हमें सात रन की जरूरत थी। उस ओवर में रिची ने तीन या चार गेंद खेल लिए थे। इसके बाद उन्होंने एक शॉट खेला और मैं रन लेने के लिए दौड़ पड़ा, लेकिन वे नहीं दौड़े और मुझे पवेलियन जाना पड़ा। मेरे आउट होने के बाद बेनो भी वेस हॉल के एक बॉउंसर पर विकेट के पीछे लपके गए और मैच अंतत: टाई हुआ। यह मेरे करियर का सबसे दुखदायी मैच था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT