Bob Willis Passes Away
Bob Willis Passes Away Social Media
खेल

नहीं रहे इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज क्रिकेट कप्तान बॉब विलिस

Author : Ankit Dubey

राज एक्सप्रेस। क्रिकेट जगत की शुरुआत करने वाले देश इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और तेजतर्रार गेंदबाज बॉब विलिस (Bob Willis) अब इस दुनिया में नहीं रहे। 70 साल की उम्र में उनका निधन हो गया है। यह जानकारी उनके परिवार द्वारा कल दी गई थी। विलिस1982 से 84 के बीच इंग्लैंड टीम के कप्तान रह चुके हैं, उन्होंने अपने टेस्ट कैरियर में 90 टेस्ट मैच भी खेले हैं, 1981 में एशेज सीरीज के तीसरे टेस्ट की दूसरी पारी में उन्होंने 8 विकेट लेकर 43 रन बनाए थे। बॉब विलिस ने अपने टेस्ट कैरियर में 325 विकेट चटका कर ऐतिहासिक रिकॉर्ड बनाया था।

हमारे प्रिय बॉब विलिस अब इस दुनिया में नहीं है, वह एक आदर्श पति, पिता, भाई और दादा साबित हुए। अपने संपर्क में आने वाले सभी लोगों की उन्होंने मदद की है, हमें उनकी कमी हमेशा खलेगी।
बॉब विलीस के परिवार का बयान

क्रिकेट की शुरुआत करने वाले विश्व प्रसिद्ध लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड के ट्विटर पोस्ट ने भी उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है।

लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड की ओर से जो ट्वीट किया गया है, उसमें लिखा गया है कि, मेरिलबॉन क्रिकेट क्लब (एमसीसी) के मानद सदस्य बॉब विलिस के निधन पर हम बहुत दु:खी हैं, लॉर्ड्स के दिग्गज और इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जिनका नाम तीन बार सम्मान बोर्ड पर आया था। हम उनके दोस्त और परिवार के साथ हैं।

वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज विवियन रिचर्ड्स ने भी बॉब विलिस के दु:खद निधन पर ट्विट कर शोक व्यक्त किया है, उन्होंने लिखा कि "रेस्ट इन पीस बॉब, अपने पिच पर जो किया है उसके लिए हमेशा याद किए जाएंगे"।

BCCI के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने भी उनके निधन पर ट्विटर पर अपनी भावनाएं व्यक्त की हैं, साथ ही क्रिकेट जगत के बहुत से खिलड़ियों और दिग्गजों ने भी उनके दु:खद निधन पर शोक व्यक्त किया है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT