Cincinnati Open : गार्सिया, क्विटोवा सिनसिनाटी ओपन के फाइनल में
Cincinnati Open : गार्सिया, क्विटोवा सिनसिनाटी ओपन के फाइनल में Social Media
खेल

Cincinnati Open : गार्सिया, क्विटोवा सिनसिनाटी ओपन के फाइनल में

News Agency

मेसन। फ्रांस की कैरोलिना गार्सिया और चेक गणराज्य की पेट्रा क्विटोवा ने अपने-अपने सेमीफाइनल मुकाबले जीतकर सिनसिनाटी ओपन के फाइनल में जगह बना ली है। गार्सिया ने बेलारूस की अरिना साबालेनका को 6-2, 4-6, 6-1 से हराकर फाइनल में कदम रखा है, जबकि क्विटोवा ने फाइनल में जगह बनाने के लिये अमेरिका की मैडिसन कीज को 6-7(6), 6-4, 6-3 से मात दी है। गार्सिया ने जीत के बाद कहा, मेरा ख्याल है कि किसी ने मेरे फाइनल में पहुंचने की उम्मीद ही नहीं की होगी। क्वालीफायर्स से यहां पहुंचने तक का सफर बहुत लंबा रहा है।

गार्सिया पैर की चोट के कारण कुछ समय के लिये कोर्ट से दूर हो गयी थीं, लेकिन वह मई में रोलां गैरो में लौट आई और क्रिस्टीना म्लादेनोविक के साथ युगल खिताब जीता। अब वह सिनसिनाटी ओपन का खिताब जीतने से बस एक कदम दूर हैं। दूसरी ओर, पेट्रा क्विटोवा वेस्टर्न एंड सदर्न ओपन के फाइनल में जीतकर अपना 30वां एकल खिताब जीतना चाहेंगी।

क्विटोवा ने सेमीफाइनल में कीज को हराने के बाद कहा, यह एक शानदार मुकाबला था। मुझे कहना होगा कि मैडिसन ने एक बेहतरीन टेनिस खेला। यह एक बेहद करीबी मैच था। मैं आज मैच से पहले खुद को बता रही थी कि मैंने यहां फाइनल में जगह नहीं बनाई है। मुझे नहीं पता कि आगे नतीजा क्या होगा, लेकिन यह मेरे लिये बहुत बड़ा कदम है। अब गार्सिया और क्विटोवा फाइनल में एक दूसरे का सामना करेंगी, जो भारतीय समयानुसार रविवार को रात 11:30 बजे खेला जाएगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT