गेल की 18 महीने और एडवर्ड्स की नौ साल बाद वेस्ट इंडीज टीम में वापसी
गेल की 18 महीने और एडवर्ड्स की नौ साल बाद वेस्ट इंडीज टीम में वापसी Social Media
खेल

गेल की 18 महीने और एडवर्ड्स की नौ साल बाद वेस्ट इंडीज टीम में वापसी

Author : राज एक्सप्रेस

राज एक्सप्रेस। वेस्ट इंडीज ने श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए 14 सदस्यीय टीम में धुरंधर बल्लेबाज क्रिस गेल और तेज गेंदबाज फिडेल एडवर्ड्स को शामिल किया है। गेल की 18 महीनों बाद तो एडवर्ड्स की नौ वर्ष के लंबे समय के बाद वेस्ट इंडीज की टीम में वापसी हुई है। एडवर्ड्स ने इससे पहले आखिरी बार वेस्टइंडीज की ओर से टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच वर्ष 2012 में खेला था।

41 वर्षीय गेल और 39 वर्षीय एडवर्ड्स को श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए वेस्टइंडीज की 14 सदस्यीय टीम में चुना गया है। तीन मैचों की सीरीज का पहला मैच 3 मार्च, दूसरा मैच 5 और तीसरा 7 मार्च को खेला जाएगा। गेल को टी20 विश्व कप 2021 को ध्यान में रखते हुए टीम में शामिल किया गया है। गेल ने वेस्टइंडीज के लिए आखिरी अंतरराष्ट्रीय मुकाबला अगस्त 2019 में खेला था, जो एकदिवसीय मैच था। उन्होंने आखिरी टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच मार्च 2019 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था।

क्रिस गेल का अंतर्राष्ट्रीय कैरियर:

कुल टेस्ट मैच - 103 (अर्धशतक - 37,शतक - 15, दोहरा शतक - 3)

कुल एकदिवसीय मैच - 300 (अर्धशतक - 54,शतक - 25, दोहरा शतक - 1)

कुल T20 मैच - 58 (अर्धशतक - 13,शतक - 2, दोहरा शतक - 0)

क्रिस गेल आईपीएल में:

कुल मैच - 132 (अर्धशतक - 31,शतक - 6, दोहरा शतक - 0)

फिडेल एडवर्ड्स का अंतर्राष्ट्रीय कैरियर:

कुल टेस्ट मैच - 55 (अर्धशतक - 0,शतक - 0,विकेट - 165)

कुल एकदिवसीय मैच - 50 (अर्धशतक - 0,शतक - 0,विकेट - 60)

कुल T20 मैच - 20 (अर्धशतक - 0,शतक - 0,विकेट - 16)

फिडेल एडवर्ड्स आईपीएल में:

कुल मैच - 6 (अर्धशतक - 0,शतक - 0,विकेट - 5)

डिस्क्लेमर : यह आर्टिकल न्यूज एजेंसी फीड के आधार पर प्रकाशित किया गया है। इसमें राज एक्सप्रेस द्वारा कोई संशोधन नहीं किया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT