भारत का सपना तोड़ जर्मनी फाइनल में, खिताबी टक्कर अर्जेंटीना से
भारत का सपना तोड़ जर्मनी फाइनल में, खिताबी टक्कर अर्जेंटीना से Social Media
खेल

भारत का सपना तोड़ जर्मनी फाइनल में, खिताबी टक्कर अर्जेंटीना से

Author : News Agency

भुवनेश्वर। छह बार के विजेता जर्मनी (Germany) ने गत चैंपियन भारत (India) को दूसरे सेमीफाइनल में शुक्रवार को 4-2 से पराजित कर जूनियर विश्व कप हॉकी टूर्नामेंट के फाइनल (Final) में प्रवेश कर लिया जहाँ उसका मुकाबला अर्जेंटीना (Argentina) से होगा जिसने पहले सेमीफाइनल में फ्रांस (France) को मुकाबला गोलरहित बराबर रहने के बाद पेनल्टी शूट आउट में 3-1 से हराया।

जर्मनी (Germany) ने कलिंगा स्टेडियम में पहले हाफ में चार गोल की बढ़त के साथ अपनी जीत सुनिश्चित कर ली थी। जर्मनी (Germany) अब आठ साल बाद अपना पहला खिताब जीतने से एक कदम दूर रह गया है। जर्मनी (Germany) ने अपने छह खिताबों में से आखिरी खिताब 2013 में नई दिल्ली में जीता था। उसके बाद उसका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2016 में लखनऊ विश्व कप में तीसरा स्थान रहा था। जर्मनी (Germany) आठवीं बार फाइनल में पहुंचा है। भारतीय टीम इस हार के बाद अब कांस्य पदक के लिए पांच दिसम्बर को फ्रांस (France) से भिड़ेगी।

फ्रांस को 3-1 से शूट कर अर्जेंटीना फाइनल में :

अर्जेंटीना (Argentina) ने पहले सेमीफाइनल में फ्रांस (France) को पेनल्टी शूटआउट में शुक्रवार को 3-1 से हराकर जूनियर विश्व कप हॉकी टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश कर लिया। निर्धारित समय तक मुकाबला गोलरहित बराबर रहने के बाद शूट आउट का सहारा लिया गया जिसमें अर्जेंटीना (Argentina) ने 3-1 से बाजी मार ली।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT