दक्षिण अफ्रीका टी20 लीग की अध्यक्षता करेंगे ग्रीम स्मिथ
दक्षिण अफ्रीका टी20 लीग की अध्यक्षता करेंगे ग्रीम स्मिथ Social Media
खेल

दक्षिण अफ्रीका टी20 लीग की अध्यक्षता करेंगे ग्रीम स्मिथ

News Agency

जोहान्सबर्ग। दक्षिण अफ्रीका (South Africa) टीम के सबसे सफल टेस्ट कप्तान और सलामी बल्लेबाज ग्रीम स्मिथ (Graeme Smith) अब अपने देश की नई टी20 लीग की अध्यक्षता करेंगे। क्रिकेट साउथ अफ्रीका (सीएसए) ने मंगलवार को यह सूचना दी। सीएसए ने यहां जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा, ''ग्रीम स्मिथ अपने साथ काफी सारा अनुभव लेकर आते हैं। वह क्रिकेट में एक खिलाड़ी, कमेंटेटर, अंबेसेडर, सलाहकार और हाल ही में सीएसए के क्रिकेट निदेशक भी रह चुके हैं।"

विज्ञप्ति में कहा गया कि ग्रीम स्मिथ (Graeme Smith) की ''क्रिकेट की समझ" लीग को जबरदस्त मजबूती प्रदान करेगी। ग्रीम स्मिथ (Graeme Smith) 10 वर्षों की अवधि के लिए तीनों प्रारूपों में सफलतापूर्वक दक्षिण अफ्रीका (South Africa) का नेतृत्व कर चुके हैं। उन्होंने आगे चलकर सीएसए के क्रिकेट निदेशक के रूप में भी कार्य किया। उल्लेखनीय है कि सीएसए ने जुलाई में अपने सभी खिलाड़ियों को नई टी20 लीग के लिए उपलब्ध कराने के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे की अपनी एकदिवसीय श्रृंखला से हटने का फैसला भी किया था।

ग्रीम स्मिथ (Graeme Smith) ने अपनी नई जिम्मेदारी के बारे में कहा, ''मैं इस नई जिम्मेदारी को संभालने के लिये बहुत ज्यादा उत्साहित हूं। मैं दक्षिण अफ्रीका (South Africa) क्रिकेट के लिये काम करने के लिये प्रतिबद्ध हूं और खेल के लिये अपनी क्षमता के अनुसार काम करता रहूंगा।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT