सिंधु का हवाई अड्डे पर हुआ भव्य स्वागत
सिंधु का हवाई अड्डे पर हुआ भव्य स्वागत Social Media
खेल

सिंधु का हवाई अड्डे पर हुआ भव्य स्वागत

Author : News Agency

नई दिल्ली। टोक्यो ओलम्पिक में बैडमिंटन की एकल स्पर्धा में कांस्य पदक जीतकर इतिहास बनाने वाली पीवी सिंधु का मंगलवार दोपहर को राजधानी के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। सिंधु का स्वागत करने के लिए भारतीय बैडमिंटन महासंघ (बाई) के महा सचिव अजय सिंघानिया और फेडेरशन के अन्य अधिकारी तथा भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) के अधिकारी मौजूद थे।

बाई ने सरकार, खेल मंत्रालय और साई को उसके प्रयासों और समर्थन के लिए धन्यवाद दिया। सिंधु को परिवार के लोगों और सुरक्षाकर्मियों के घेरे के बीच हवाई अड्डे से बाहर निकाला गया। हवाई अड्डे पर मौजूद लोगों ने तालियां बजाकर ओलम्पिक पदक विजेता का स्वागत किया। सिंधु ने इस अवसर पर कहा,'' मैं बहुत खुश हूँ। मेरे लिए यह बड़े गर्व का दिन था। थकावट जैसी कोई बात नहीं है मेरे लिए यह रोमांच से भरा दिन रहा। मैं सिंघानिया सर और मुझे समर्धन करने वाले लोगों का धन्यवाद करती हूं।''

लवलीना के मुकाबले के मद्देनजर बुधवार को 30 मिनट के लिए स्थगित किया जाएगा असम विधानसभा सत्र :

टोक्यो ओलंपिक में लवलीना बोर्गाेहेन के सेमीफाइनल मुकाबले के दौरान बुधवार को असम विधानसभा सत्र 30 मिनट के लिए स्थगित किया जाएगा। महिला वेल्टरवेट वर्ग के क्वार्टर फाइनल में चीनी ताइपे की निएन-चिन चेन को हराकर भारत के लिए एक और ओलंपिक पदक सुनिश्चित करने वाली लवलीना बुधवार को टोक्यो ओलंपिक में वेल्टरवेट महिला मुक्केबाजी सेमीफाइनल में विश्व चैंपियन तुर्की की बुसेनाज सुरमेनेली से भिड़ेंगी। उल्लेखनीय है कि दो बार की विश्व चैंपियनशिप की कांस्य पदक विजेता लवलीना बोर्गोहेन असम की पहली महिला मुक्केबाज हैं जिसने ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT