HBD: रोहित शर्मा के जन्मदिन पर उनकी जिंदगी से जुड़ा यह खास किस्सा
HBD: रोहित शर्मा के जन्मदिन पर उनकी जिंदगी से जुड़ा यह खास किस्सा Social Media
खेल

HBD: रोहित शर्मा के जन्मदिन पर उनकी जिंदगी से जुड़ा यह खास किस्सा

Author : Ankit Dubey

राज एक्सप्रेस। भारतीय क्रिकेट टीम के बेजोड़ स्तंभ रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का आज जन्मदिन है, वह आज अपना 33वां जन्मदिन मना रहे हैं। भारतीय क्रिकेट टीम में एक मामूली मध्यक्रम बल्लेबाज के तौर पर हिस्सा बनने वाले रोहित शर्मा आज भारतीय टीम का वह हिस्सा बन चुके हैं कि उनके बिना टीम की शान अधूरी है। रोहित शर्मा देश और दुनिया में हिटमैन के नाम से जाने जाते हैं। उनकी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी और उनका नेतृत्व कौशल उन्हें एक बेजोड़ खिलाड़ी बनाता है। 33 वर्षीय रोहित शर्मा 30 अप्रैल 1987 में महाराष्ट्र के नागपुर जिले में बंसोड नामक गांव में पैदा हुए थे।

ऐसी रही क्रिकेट में शुरुआत

भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) मुंबई की ओर से रणजी ट्रॉफी में हिस्सा बने, जिसके बाद साल 2007 में उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए आयरलैंड के खिलाफ अपना पहला मुकाबला खेला। साल 2007 से लेकर अब तक रोहित शर्मा ने पीछे मुड़कर नहीं देखा, उनकी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी ने उन्हें हिटमैन बना दिया।

शुरू में गेंदबाज बनने की इच्छा

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बारे में एक किस्सा बड़ा अनसुना है कि वह शुरुआत में गेंदबाज बनना चाहते थे। उन्होंने अपना कैरियर एक गेंदबाज के तौर पर शुरू करने की इच्छा जताई थी, यह बात रोहित शर्मा के जूनियर क्रिकेट खेलने के समय की है, फिर साल 2005 में श्रीलंका की जूनियर टीम भारत दौरे पर थी, उस दौरान रोहित शर्मा हाथ की उंगली में चोट खाने के चलते, गेंदबाजी से दूर हो गए, जिसके बाद उन्होंने बल्लेबाजी का हाथ थामा और ऐसी बल्लेबाजी की है कि अब वह क्रिकेट जगत का बड़ा नाम बन चुके हैं।

रोहित शर्मा के नाम है बेजोड़ रिकॉर्ड

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अपने क्रिकेट कैरियर में बेजोड़ रिकॉर्ड बनाए हैं, जो कि किसी को भी हैरान कर दें, वह एकमात्र ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने वनडे क्रिकेट में 150 से ज्यादा का स्कोर 8 बार बना लिया है। इस मामले में वह सचिन तेंदुलकर और डेविड वॉर्नर से आगे हैं।

हिटमैन के छक्के मारने की क्षमता की बात की जाए तो अभी तक वह तीनों प्रारूपों को मिलाकर 400 छक्के लगा चुके हैं। विश्व कप में पांच शतक लगाने का रिकॉर्ड भी रोहित शर्मा अपने नाम कर चुके हैं, ऐसा पहले क्रिकेट इतिहास में कभी नहीं हुआ।

रोहित शर्मा के नाम है एक ऐसा बेजोड़ रिकॉर्ड है जो शायद ही कोई तोड़ पाए, उन्होंने वनडे मुकाबलों में तीन बार डबल सेंचुरी लगाई है। दोहरा शतक लगाते हुए उनके नाम 264 रनों का सर्वाधिक स्कोर है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT