Harbhajan Singh
Harbhajan Singh Social Media
खेल

हरभजन सिंह बने ठगी का शिकार, जानें क्या है यह 4 करोड़ का मामला

Author : Ankit Dubey

राज एक्सप्रेस। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बेहतरीन फिरकी गेंदबाज हरभजन सिंह ठगी का शिकार बन गए हैं। उनके साथ 4 करोड़ रुपए की ठगी की गई। इस को लेकर हरभजन सिंह ने चेन्नई के उद्योगपति के खिलाफ सिटी पुलिस को शिकायत की है। हालांकि उद्योगपति ने जमानत के लिए मद्रास हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। मामला साल 2015 का है जब हरभजन सिंह ने अपने दोस्त के कहने पर व्यापारी जी. महेश को 4 करोड़ रुपए की धनराशि दे दी। हरभजन सिंह का आरोप है कि वह लगातार पैसे वापस लेने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन हमेशा उन्हें थोड़ा समय दिए जाने की मांग की जाती थी।

इसलिए कि हरभजन सिंह ने शिकायत

बार-बार हरभजन सिंह द्वारा उधार वापस मांगने को लेकर महेश ने पिछले महीने 25लाख रुपए का चेक हरभजन सिंह को प्रदान किया, लेकिन बैंक में जमा होते ही महेश के खाते में पर्याप्त पैसे ना होने के चलते यह चेक बाउंस हो गया, इसके बाद हरभजन सिंह ने चेन्नई जाकर तमिलनाडु पुलिस से संपर्क साधा और औपचारिक तौर पर अपनी शिकायत दर्ज कराई। शिकायत पर फिलहाल कोई मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है, लेकिन एसीपी विश्वेश्वरैया को जांच की जिम्मेदारी सौंपी गई है, जिनके द्वारा महेश को पूछताछ के लिए समन भेजा गया है।

महेश ने लगाई मद्रास हाईकोर्ट में गुहार

इस मामले को लेकर उद्योगपति महेश ने गिरफ्तारी से बचने के लिए मद्रास हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। महेश ने एक शपथपत्र में हरभजन सिंह से कर्ज के तौर पर पैसे लेने की बात तो मानी है, लेकिन वह यह भी कह रहा है कि सारा भुगतान हो चुका है। इस आधार पर महेश ने मद्रास हाई कोर्ट से गिरफ्तारी टालने के लिए जमानत की अर्जी दी है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT