हरभजन सिंह ने साधा चयन समिति पर निशाना, गांगुली से लगाई गुहार
हरभजन सिंह ने साधा चयन समिति पर निशाना, गांगुली से लगाई गुहार Social Media
खेल

हरभजन सिंह ने साधा चयन समिति पर निशाना, गांगुली से लगाई गुहार

Ankit Dubey

राज एक्सप्रेस। भारतीय टीम के पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने भारतीय टीम के चयन और सिलेक्शन कमेटी को लेकर सवाल उठाया है। हरभजन सिंह बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली से सिलेक्शन कमेटी को बदलने की गुहार लगा रहे हैं। हरभजन सिंह, संजु सैमसन को टीम से बाहर करने के चक्कर में सिलेक्शन कमेटी पर सवाल उठा रहे हैं, हरभजन सिंह का कहना है कि, चयनकर्ताओं का संजु सैमसन को इतना इंतजार करवाना उनकी परीक्षा लेने जैसा है और चयनकर्ताओं की कुर्सी पर दिग्गज और जानकार लोगों के होने की जरूरत है, हरभजन सिंह ने दादा से गुहार लगाई कि इस जरूरत को पूरा करें।

अभी कुछ दिन पूर्व सिलेक्शन कमेटी ने बांग्लादेश के खिलाफ T20 सीरीज में संजु सैमसन को भारतीय टीम में शामिल किया था, लेकिन उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला लेकिन सबसे बड़ी समस्या यह हुई कि, अभी कुछ दिन पूर्व वेस्टइंडीज के खिलाफ जब टीम का चयन हुआ तब टीम में संजु सैमसन को जगह ही नहीं मिली।

भारतीय टीम में संजु सैमसन को बिना खिलाए ही बाहर कर देना सिलेक्शन कमेटी पर सवाल उठाता है।

हरभजन ने ट्वीट कर लगाई गुहार

इसे लेकर हरभजन सिंह ने कांग्रेस नेता शशि थरूर के ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा कि, मुझे लगता है कि वे संजु सैमसन का दिल देख रहे हैं, चयन समिति में बदलाव होना जरूरी है, वहां मजबूत और बड़े लोगों की जरूरत है, उम्मीद है सौरव गांगुली (दादा) इस पर विचार करेंगे।

तिरुवंनतपुरम से कांग्रेस नेता और सांसद शशि थरूर ने संजु सैमसन के टीम में शामिल ना होने की वजह से अपना गुस्सा ट्विटर पर जाहिर किया था। शशि थरूर ने लिखा की T20 में संजू सैमसंग पानी पिलाते हुए नजर आए, क्या वे बल्लेबाजी चेक कर रहे थे या उनका दिल।

भारत और वेस्टइंडीज के बीच ट्वेंटी-20 और तीन वनडे मुकाबलों के लिए टीम का चयन हो चुका है। इस चयन को लेकर ही हरभजन सिंह और शशि थरूर ने संजु सैमसन को टीम में शामिल न करने पर यह विरोध जताया है और सौरव गांगुली से हरभजन सिंह ने गुहार लगाई है।

अब देखना यह है कि आगे सौरव गांगुली इसको लेकर विचार-विमर्श करते हैं या फिर टीम में कोई बदलाव किए जाएंगे।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT