हार्दिक पांड्या ने विराट कोहली से सीखी यह बात, कैसे बने नंबर वन
हार्दिक पांड्या ने विराट कोहली से सीखी यह बात, कैसे बने नंबर वन Social Media
खेल

हार्दिक पांड्या ने विराट कोहली से सीखी यह बात, कैसे बने नंबर वन

Author : Ankit Dubey

राज एक्सप्रेस। भारतीय क्रिकेट टीम के धाकड़ ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने विराट कोहली को लेकर बड़ी बात कही है। हार्दिक पांड्या के मुताबिक नंबर वन बनने के लिए विराट कोहली ने उन्हें सलाह दी थी। विराट कोहली का कहना था कि खिलाड़ी को कड़ी मेहनत करके ही नंबर वन बनना चाहिए, किसी का हक छीनकर नंबर वन बनने का कोई फायदा नहीं।

हार्दिक पांड्या बड़ौदा के अंडर-19 खिलाड़ियों से बातचीत कर रहे थे, इस दौरान उन्होंने भारतीय के कप्तान विराट कोहली से मिली सीख के बारे में बताया है।

विराट कोहली को लेकर यह बोले हार्दिक पांड्या

विराट कोहली को लेकर हार्दिक पांड्या ने कहा कि 2 दिन पहले मैंने विराट से बात की थी, मैंने उनसे पूछा कि आपकी सफलता का राज क्या है। इस पर उन्होंने जवाब देते हुए कहा था कि, मनोदृष्टि ठीक होना चाहिए, जब आपके दिमाग में यह बात चल रही हो कि आप नंबर वन बनना चाहते हैं, तो इसे सही रास्ते पर चलकर ही पाया जा सकता है। किसी को धक्का मारकर नहीं, कड़ी मेहनत से ही सफलता मिलती है और इंसान नंबर 1 बनता है।

उन्होंने इस बातचीत में यह भी स्वीकार किया कि विराट कोहली के मनोदृष्टि से समझ आता है कि वह नंबर वन क्यों हैं।

गेंदबाजी को लेकर कही यह बात

इस बातचीत के दौरान हार्दिक पांड्या ने गेंदबाजी को लेकर भी अपना विचार रखा। उन्होंने कहा कि आप को सबसे बेहतरीन बनने के लिए लगातार कोशिश करते रहना चाहिए। यदि आप गेंदबाज हैं, तो आपको बेस्ट होना ही चाहिए, यदि आप अभ्यास कर रहे हैं, तो आपके अंदर सिर्फ अभ्यास करने की उत्सुकता पैदा होनी चाहिए। सफलता के लिए आपको अपने जीवन में खुद से लड़ाई करना बहुत जरूरी है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT