विश्व कप मे जो भी सामने हो, अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे : हरमनप्रीत सिंह
विश्व कप मे जो भी सामने हो, अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे : हरमनप्रीत सिंह Social Media
खेल

विश्व कप मे जो भी सामने हो, अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे : हरमनप्रीत सिंह

Author : News Agency

बेंगलुरु। भारतीय पुरुष हॉकी टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने एफआईएच पुरुष हॉकी विश्व कप 2023 के लिये आठ सितंबर को जारी होने वाले ड्रॉ से पहले कहा कि मुकाबला जिससे भी हो, टीम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देगी। एफआईएच पुरुष हॉकी विश्व कप 2023 के लिए पूल ड्रा आठ सितंबर को जारी होंगे, जो यह निर्धारित करेंगे कि पूल स्टेज में कौन सी टीम किसका सामना करेगी।

हरमनप्रीत ने कहा, हम विश्व कप के ड्रा पर ध्यान केंद्रित नहीं कर रहे हैं। हमें मैच खेलना है और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना है, चाहे हम किसी का भी सामना करें। हमें अपना खेल और अपनी ताकत दिखानी होगी और सकारात्मक परिणाम हासिल करने होंगे। हमें अपना ध्यान अपने लक्ष्य पर रखना है न कि उन चीजों पर जो हमारे नियंत्रण में नहीं हैं। हरमनप्रीत ने 13 जनवरी 2023 को शुरू होने वाले एफआईएच पुरुष हॉकी विश्व कप 2023 की तैयारी में आगामी खेलों के महत्व पर भी जोर दिया है और कहा है कि टीम बेंगलुरु में चल रहे प्रशिक्षण शिविर में मैच को बेहतर तरीके से समाप्त करने पर काम करेगी।

उन्होंने कहा, हमारे पास हमारे अभ्यास सत्र होंगे, और हमारा प्राथमिक ध्यान हमेशा मैच समाप्त करने की क्षमता और खिलाड़ियों के बीच समन्वय और संयोजन में सुधार करने पर होगा। हम इस पर ध्यान केंद्रित करेंगे कि हम गेंद को डिफेंस से अटैक की ओर ले जाते हुए अपने समय में कैसे सुधार कर सकते हैं। हरमनप्रीत ने कहा, हर मैच हमारे लिए महत्वपूर्ण है। हमारा लक्ष्य हमेशा हर मैच जीतना रहा है। विश्व कप के पहले हमारे पास ज्यादा समय नहीं बचा है। इसलिए, टूर्नामेंट से पहले हमें जितने अधिक मैच खेलने को मिलेंगे, उतना ही हमारे लिए फायदेमंद होगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT