व्यक्तिगत कारणों के चलते पीएसएल छह के शेष हिस्से में नहीं खेलेंगे हसन अली
व्यक्तिगत कारणों के चलते पीएसएल छह के शेष हिस्से में नहीं खेलेंगे हसन अली Social Media
खेल

व्यक्तिगत कारणों के चलते पीएसएल छह के शेष हिस्से में नहीं खेलेंगे हसन अली

Author : राज एक्सप्रेस

राज एक्सप्रेस। पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हसन अली व्यक्तिगत कारणों के चलते यहां चल रही पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) के छठे संस्करण के शेष हिस्से में नहीं खेलेंगे। उनकी फ्रेंचाइजी इस्लामाबाद यूनाइटेड ने रविवार को इसकी पुष्टि की है।

हसन ने एक बयान में कहा, '' मैं इस्लामाबाद यूनाइटेड के सभी प्रशंसकों से कहना चाहता हूं कि दुर्भाग्यवश व्यक्तिगत कारणों से मुझे शेष पीएसएल सत्र से बाहर होना पड़ रहा है। कुछ चीजें क्रिकेट से ज्यादा जरूरी होती हैं और परिवार से ज्यादा जरूरी कुछ नहीं है। मैं इस्लामाबाद यूनाइटेड के समर्थन और समझ के लिए उनका शुक्रगुजार हूं। यह टीम सच में एक ऐसा परिवार है जो हर समय आपके साथ खड़ा है। मैं शेष पीएसएल मैचों के लिए टीम को शुभकामनाएं देता हूं।"

टीम के कप्तान शादाब खान ने माना है कि हसन के शेष टूर्नामेंट से बाहर होने से टीम को भारी नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि टीम को शेष सत्र में उनकी कमी खलेगी, हालांकि वह हसन के समय से पहले टूर्नामेंट छोड़ने के फैसले का समर्थन करते हैं। शादाब ने एक बयान में कहा, '' हम अभी हसन की स्थिति को समझते हैं। परिवार हमेशा पहले आता है। हम हसन को शुभकामनाएं देते हैं। उनकी कमी निश्चित रूप से हमारी टीम और टूर्नामेंट के लिए एक बड़ी क्षति होगी, लेकिन कुछ चीजें क्रिकेट से ज्यादा महत्वपूर्ण हैं।"

इस्लामाबाद यूनाइटेड के मालिक अली नकवी ने कहा, '' दुर्भाग्यवश हसन आगामी दिनों में ग्रुप को छोड़ देंगे। वह इस सीजन में फ्रेंचाइजी के लिए एक शानदार लीडर और बेहतरीन प्रदर्शन करने वाला खिलाड़ी रहे हैं, लेकिन इस्लामाबाद यूनाइटेड का हमेशा से इस बात पर विश्वास रहा है कि हमारी पेशेवर प्रतिबद्धताएं हमारी व्यक्तिगत प्रतिबद्धताओं के अधीन हैं।"

उल्लेखनीय है कि 26 वर्षीय हसन ने अबू धाबी में पीएसएल छह के फिर से शुरू होने के बाद दो मैच खेले हैं, जिसमें दो विकेट लेने के साथ ही उनके इस सीजन के विकेटों की संख्या 10 हो गई है। केवल साकिब महमूद के पास ही अब तक उनसे अधिक 12 विकेट हैं।

डिस्क्लेमर : यह आर्टिकल न्यूज एजेंसी फीड के आधार पर प्रकाशित किया गया है। इसमें राज एक्सप्रेस द्वारा कोई संशोधन नहीं किया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT