हेनरिक मलान बने आयरलैंड के मुख्य कोच
हेनरिक मलान बने आयरलैंड के मुख्य कोच Social Media
खेल

हेनरिक मलान बने आयरलैंड के मुख्य कोच

News Agency

डबलिन। पूर्व दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज हेनरिक मलान को तीन साल की अवधि के लिए आयरलैंड का मुख्य कोच नियुक्त किया गया है। हेनरिक ग्राहम फोर्ड की जगह पर मार्च 2022 से यह भूमिका संभालने की उम्मीद है। मलान ने मंगलवार को एक बयान में कहा, ''आयरलैंड पुरुष क्रिकेट टीम का मुख्य कोच नियुक्त होना बहुत बड़ा सम्मान है। हमारे पास एक रोमांचक टीम है जिसने दिखाया है कि उनके पास दुनिया भर के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के साथ प्रतिस्पर्धा करने की क्षमता है। यह एक रोमांचक चुनौती है और एक परिवार के रूप में हम सच में इसके लिए उत्सुक हैं। बहुत सारा श्रेय ग्राहम फोर्ड को जाता है, जिन्होंने पिछले चार वर्षों में शानदार काम किया है। हमारे पास कुछ अच्छी चीजें है और मुझे विश्वास है कि हम इसका इस्तेमाल आगे बढ़ने के लिए कर सकते हैं।"

नव नियुक्त कोच ने कहा, ''मेरी कोचिंग मानसिकता निश्चित रूप से समय के साथ विकसित हुई है और मैं खिलाड़ियों और कर्मचारियों के इस समूह को जानने के लिए बहुत उत्सुक हूं, ताकि हम अपने टीम के माहौल को सहयोगात्मक रूप से आकार दे सकें, जिस तरह से हम दैनिक आधार पर काम करना चाहते हैं। आयरलैंड क्रिकेट में उस चरण के लिए पहिया अच्छी तरह से बदल रहा है, लेकिन यह समय पर यह समीक्षा करने का एक शानदार अवसर है कि हम न केवल पहिया को बढ़ाने के लिए काम कर रहे हैं, बल्कि उस पहिये की गति बढ़ाने के लिए काम कर रहे हैं।"

उल्लेखनीय है कि मलान ने 2005 और 2009 के बीच दक्षिण अफ्रीका में प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेला और उन्हें न्यूजीलैंड और घर पर प्रथम श्रेणी टीमों के साथ कोचिंग का 11 साल का अनुभव है। मलान 2019 से ऑकलैंड एसेस के मुख्य कोच हैं और उन्होंने सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट में मुख्य कोच एवं कार्यक्रम निदेशक के रूप में भी छह साल बिताए हैं। उम्मीद की जा रही है कि क्रिकेट आयरलैंड आगामी महीनों में शेष कोचिंग और सपोर्ट स्टाफ की भी घोषणा करेगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT