हॉकी: पुरुष हॉकी टीम ने जर्मनी को 6-1 से पीटा
हॉकी: पुरुष हॉकी टीम ने जर्मनी को 6-1 से पीटा Social Media
खेल

हॉकी: पुरुष हॉकी टीम ने जर्मनी को 6-1 से पीटा

Author : राज एक्सप्रेस

राज एक्सप्रेस। कोरोना महामारी के कारण करीब एक साल के लंबे अंतराल के बाद भारतीय पुरुष हॉकी टीम अंतर्राष्ट्रीय मैच खेली है। भारतीय टीम ने अपना आखिरी अंतर्राष्ट्रीय मुकाबला फरवरी 2020 में खेला था, जब वह भुवनेश्वर में आयोजित एफआईएच (इंटरनेशनल हॉकी फेडरेशन) हॉकी प्रो लीग मैचों के दौरान ऑस्ट्रेलिया से भिड़ी थी, जिसमें अपने अच्छे प्रदर्शन की बदौलत टीम एफआईएच विश्व रैंकिंग में चौथे स्थान पर आ गई थी, जो भारत की अब तक की सर्वेश्रेष्ठ रैंकिंग है।

टीमों के प्रशिक्षण और प्रतियोगिता स्थल पर हॉकी इंडिया और मेजबान राष्ट्रीय हॉकी एसोसिएशन्स की जर्मनी और बेल्जियम दोनों देशों में जैव सुरक्षित वातावरण (बायो बबल) बनाने की योजना है। भारतीय टीम के लिए होटल में भोजन, बैठक और सत्र आदि के लिए अलग कमरों और हॉल का प्रावधान किया गया है। इसी तरह बस में भी बैठने के लिए इसी तरह की व्यवस्था की है। टीम के सदस्यों को होटल और बस में यात्रा के दौरान बायो बबल से बाहर जाने और अन्य किसी व्यक्ति से बात करने की अनुमति नहीं है।

भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने 12 महीनों के लम्बे अंतराल के बाद अपना पहला अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलते हुए यूरोप दौरे के अपने पहले मैच में जर्मनी को 6-1 के बड़े अंतर से पीट दिया। भारतीय टीम को इस दौरे में चार मैच खेलने हैं। दोनों टीमें पहले क्वार्टर तक 1-1 से बराबर थीं। भारत की तरफ से नीलकांता शर्मा (13), विवेक सागर प्रसाद (27, 28),ललित कुमार उपाध्याय (41), आकाशदीप सिंह (42) और हरमनप्रीत सिंह (47) ने गोल दागे और टीम को शानदार जीत दिलाई। भारत ने इस तरह 2021 में अपने पहले अभियान की विजयी शुरुआत की। सीरीज का दूसरा मैच मंगलवार को खेला जाएगा

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT