मैं पूरी तरह निर्दोष : बृजभूषण शरण
मैं पूरी तरह निर्दोष : बृजभूषण शरण Raj Express
खेल

मैं पूरी तरह निर्दोष, एक अखाड़े, एक परिवार को छोड़कर 90 फीसदी हरियाणा मेरे साथ : बृजभूषण शरण

Aniruddh pratap singh

राज एक्सप्रेस। दिल्ली के जंतर-मंतर पर पहलवानों के धरने के बीच शुक्रवार 28 अप्रैल को रेसलिंग फेडरेशन के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) के खिलाफ एफआईआर (FIR) दर्ज कर ली गई है। उनके विरोध में प्रदर्शन कर रहे पहलवानों की मांग है कि उन्हें गिरफ्तार किया जाना चाहिए। एफआईआर दर्ज होने के बाद डब्ल्यूएफआई (WFI) प्रमुख बृजभूषण सिंह ने आज एक प्रेस कांफ्रेंस (Press Conference) में कहा कि मैं पूरी तरह निर्दोष हूं। उन्होंने कहा कि मैं हर तरह की जांच का सामना करने के लिए तैयार हूं। भाजपा सांसद नेता ने कहा कि मैं विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) की कृपा से सांसद नहीं बना, मेरे क्षेत्र के लोगों ने मुझे 6 बार वोट देकर संसद भेजा है। केवल एक परिवार मेरा विरोधी है। इसके अलावा किसी और के साथ मेरा विरोध नहीं है। इस विवाद को कांग्रेस हवा दे रही है।

विनेश फोगाट की वजह से नहीं बना सांसद

पहलवानों द्वारा उनके खिलाफ प्रदर्शन और दिल्ली पुलिस (Delhi Police) द्वारा दर्ज़ एफआईआर पर बृजभूषण शरण सिंह ने शनिवार 29 अप्रैल को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा पहलवान हर दिन नई मांग लेकर आ रहे हैं। उन्होंने एफआईआर की मांग की, एफआईआर दर्ज की गई। अब वे कह रहे हैं कि मुझे जेल भेज देना चाहिए और सभी पदों से इस्तीफा दे देना चाहिए। उन्होंने कहा, मैं अपने निर्वाचन क्षेत्र के लोगों की वजह से सांसद हूं न कि विनेश फोगट की वजह से। उन्होंने कहा कि मेरा केवल एक परिवार और अखाड़ा विरोध कर रहा है। उन्होंने दावा किया कि हरियाणा के 90 फीसदी खिलाड़ी मेरे साथ हैं।

एक परिवार को दिक्कत क्यों है?

भाजपा सांसद ने कहा, मैं कहना चाहता हूं कि एक ही परिवार और एक ही अखाड़ा क्यों? हरियाणा के अन्य खिलाड़ी क्यों नहीं? हिमाचल, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश आदि राज्यों के खिलाड़ी क्यों नहीं? 12 साल से लगातार इनके साथ यौन उत्पीड़न हो रहा है, यौन उत्पीड़न देश के अन्य खिलाड़ियों के साथ क्यों नहीं होता है? बृजभूषण ने कहा कि इस विवाद के पीछे कांग्रेस का हाथ है। मैं शुरू से ही कह रहा हूं कि इसमें देश के कुछ उद्योगपतियों, जिनको मुझसे कष्ट है और कांग्रेस का हाथ है।

इस विवाद को हवा दे रही कांग्रेस

आज दिख गया कि इसमें किसका हाथ है। बृजभूषण शरण सिंह ने कहा, मैं पूरी तरह से निर्दोष हूं और किसी भी तरह की जांच का सामना करने को तैयार हूं। भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने एफआईआर पर कहा इस्तीफा देना कोई बड़ी बात नहीं है लेकिन मैं अपराधी नहीं हूं। अगर मैं इस्तीफा देता हूं तो इसका मतलब होगा कि मैंने उनके आरोपों को स्वीकार कर लिया है। मेरा कार्यकाल लगभग समाप्त हो गया है। सरकार ने 3 सदस्यीय समिति बनाई है और चुनाव 45 दिनों में होने वाले हैं। चुनाव के बाद मेरा कार्यकाल अपने आप समाप्त हो जाएगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT