इब्राहिम ताकाहाशी आईसीसी आचार संहिता के उल्लंघन के दोषी
इब्राहिम ताकाहाशी आईसीसी आचार संहिता के उल्लंघन के दोषी Social Media
खेल

इब्राहिम ताकाहाशी आईसीसी आचार संहिता के उल्लंघन के दोषी

News Agency

हाइलाइट्स :

  • फिलीपींस और जापान के मध्य आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप क्वालीफायर मैच।

  • इब्राहिम ताकाहाशी आईसीसी आचार संहिता के लेवल-1 के उल्लंघन के दोषी।

  • अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने इब्राहिम ताकाहाशी को डिमेरिट अंक दिए।

पोर्ट मोरेस्बी। जापान के बल्लेबाज इब्राहिम ताकाहाशी को पापुआ न्यू गिनी में फिलीपींस के खिलाफ आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप पूर्वी एशिया प्रशांत (ईएपी) क्वालीफायर मैच के दौरान आईसीसी आचार संहिता के लेवल-1 के उल्लंघन का दोषी पाया गया है। आईसीसी मीडिया विज्ञप्ति में शुक्रवार को बताया गया कि इब्राहिम ताकाहाशी को खिलाड़ियों और ग्राउंड स्टाफ के साथ बदसलूकी के लिए आईसीसी आचार संहिता के अनुच्छेद 2.2 के उल्लंघन का दोषी पाया गया। इब्राहिम ताकाहाशी ने अपराध स्वीकार कर लिया है। इसलिये औपचारिक सुनवाई की कोई आवश्यकता नहीं थी।

इसके अलावा, इब्राहिम ताकाहाशी के अनुशासनात्मक रिकॉर्ड में एक अवगुण अंक जोड़ा गया है। इब्राहिम ताकाहाशी के लिए 24 महीने की अवधि में यह पहला अपराध था। यह घटना जापान की पारी के दौरान इब्राहिम ताकाहाशी के आउट होने के बाद घटी। चेंजिंग रूम में घुसने के बाद उसने चेंजिंग रूम के दरवाजे से सटी दीवार को क्षतिग्रस्त कर दिया। मैदानी अंपायर शॉन हैग और अलु कापा, तीसरे अंपायर फिलिप गिलेस्पी और चौथे अधिकारी क्लेयर पोलोसाक ने आरोप लगाए। लेवल 1 के उल्लंघनों में न्यूनतम जुर्माना आधिकारिक फटकार, अधिकतम जुर्माना खिलाड़ी की मैच फीस का 50 प्रतिशत और एक या दो अवगुण अंक होते हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT