आईसीसी ने द्विपक्षीय श्रृंखला के लिए रेडफर्न को किया तटस्थ महिला अंपायर नियुक्त
आईसीसी ने द्विपक्षीय श्रृंखला के लिए रेडफर्न को किया तटस्थ महिला अंपायर नियुक्त Social Media
खेल

आईसीसी ने द्विपक्षीय श्रृंखला के लिए रेडफर्न को किया तटस्थ महिला अंपायर नियुक्त

Author : News Agency

हाइलाइट्स :

  • अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद।

  • ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच आगामी महिला टी-20 ।

  • ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच आगामी महिला टी-20 के लिए इंग्लैंड की सू रेडफर्न को अंपायर नियुक्त किया है।

  • रेडफर्न द्विपक्षीय श्रृंखला में आईसीसी द्वारा नियुक्त पहली महिला तटस्थ अंपायर बन गयी है।

दुबई। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच आगामी महिला टी-20 अंतरराष्ट्रीय द्विपक्षीय श्रृंखला के लिए इंग्लैंड की सू रेडफर्न को महिला तटस्थ अंपायर नियुक्त किया है। सभी आईसीसी महिला चैम्पियनशिप श्रृंखला और टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच के लिये आईसीसी के एक तटस्थ अंपायर नियुक्त करने के फैसले के बाद रेडफर्न की नियुक्ति की गयी है। इसी के साथ रेडफर्न द्विपक्षीय श्रृंखला में आईसीसी द्वारा नियुक्त पहली महिला तटस्थ अंपायर बन गयी है।

रेडफर्न ने अपनी नियुक्ति पर कहा, “यह महिला क्रिकेट और महिला क्रिकेट अधिकारियों दोनों के लिए निर्णायक क्षण है। मैं आईसीसी और इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड को उनके समर्थन के लिए धन्यवाद देना चाहूंगी और ऐसी ही और नियुक्तियों की उम्मीद करती हूं।” आईसीसी के क्रिकेट महाप्रबंधक वसीम खान ने कहा, “यह महिला क्रिकेट के लिए एक ऐतिहासिक क्षण है क्योंकि हम महिला मैच अधिकारियों के मार्ग कार्यक्रम को लागू करने और अपने सबसे अच्छे प्रदर्शन करने वालों के लिए स्थानापन्न अवसरों में तेजी लाने पर विचार कर रहे हैं।”

उन्होंने कहा, “तटस्थ नियुक्तियों से महिला अंपायरों को विभिन्न परिस्थितियों के बारे में अधिक जानकारी मिलेगी और उनके साथ अंपायरिंग करने वाली स्थानीय महिला अंपायरों को सीखने और विकास में मदद मिलेगी।”

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT