2022 तक T20 विश्व कप स्थगित होने की चर्चा, यह होंगे बड़े विकल्प
2022 तक T20 विश्व कप स्थगित होने की चर्चा, यह होंगे बड़े विकल्प Social Media
खेल

2022 तक T20 विश्व कप स्थगित होने की चर्चा, यह होंगे बड़े विकल्प

Author : Ankit Dubey

राज एक्सप्रेस। साल के आखिर में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्वकप पर कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के चलते खतरे के बादल मंडरा रहे हैं। आईसीसी इस टूर्नामेंट को साल 2022 तक स्थगित करने पर विचार कर सकती है। आईसीसी (ICC) के बोर्ड सदस्यों की इसी माह के अंत में बैठक होने वाली है। 28 मई को होने वाली इस बैठक में इस विषय पर बड़ी चर्चा हो सकती है। बोर्ड के एक सदस्य के मुताबिक आईसीसी टूर्नामेंट को टाल भी सकती है और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) इस बात का समर्थन देने को भी तैयार हो सकता है।

आईसीसी की बैठक में हो सकते हैं कई विकल्प

आईसीसी की होने वाली इस बैठक में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले T20 विश्व कप को लेकर बड़ी चर्चा हो सकती है। इसमें कई और विकल्प भी सामने आ सकते हैं। 18 अक्टूबर से 15 नवंबर के बीच होने वाले T20 विश्व कप की प्रतियोगिता को लेकर संशय नजर आ रहा है। आईसीसी बोर्ड की बैठक से पहले क्रिकेट समिति की बैठक है। जिसमें गेंद पर पसीना और लार लगाने सहित कई परिस्थितियों पर चर्चा की जाएगी। उम्मीद की जा रही है कि क्रिस टेटली की अध्यक्षता वाली प्रतियोगिता समिति की टीम कई विकल्पों को पेश कर सकती है।

यह तीन विकल्प है सबसे महत्वपूर्ण

समाचार पत्र पीटीआई से बातचीत में बोर्ड के एक सदस्य ने बताया कि हम आईसीसी की प्रतियोगिता समिति से तीन विकल्पों की उम्मीद कर रहे हैं। पहला विकल्प है कि 14 दिन के लिए आइसोलेशन के साथ T20 विश्व कप का आयोजन हो, जिसमें दर्शकों की अनुमति है, दूसरा विकल्प यह है कि सभी मैच खाली स्टेडियम में रखे जाए और तीसरा विकल्प यह होगा कि T20 विश्वकप को 2022 तक के लिए स्थगित कर दिया जाए।

बोर्ड के सदस्यों द्वारा आगे बताया गया कि आईसीसी को वित्तीय परेशानी आ सकती है, लेकिन यह एक बड़ी समस्या है, अगर टूर्नामेंट 2022 में होता है, तो उसे कोई खास घाटा नहीं होगा।

T20 विश्व कप स्थगित हुआ तो आईपीएल कराना होगा आसान

अगर T20 विश्व कप को स्थगित कर दिया जाता है और इसे साल 2022 में रखने की बात सही साबित होगी, तो आईपीएल (IPL) आयोजन संभव हो सकता है।

बोर्ड के अध्यक्ष द्वारा कहा गया कि अगर T20 विश्वकप निर्धारित समय पर आयोजित हुआ तो, बड़ी संख्या में लोगों को आइसोलेशन में रखना होगा। इसमें 16 टीमों के खिलाड़ी और अधिकारियों के अलावा टेलीविजन से जुड़े तमाम मेंबर्स और अलग-अलग स्टाफ शामिल है। यह काफी बड़ा और महंगा साबित होगा।

ऑस्ट्रेलिया के लिए होगा बड़ा झटका

बोर्ड के अध्यक्ष द्वारा आगे कहा गया कि अगर ऑस्ट्रेलिया के लिए देखा जाए तो यह बड़ा संकट हो सकता है। अगर T20 विश्व कप को 2022 तक टाला जाता है, तो क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया बहुत दुखी होगा। आईसीसी सदस्यों से मिलकर बनी एक संस्था है, यदि संस्था सदस्य तय करते हैं कि द्विपक्षीय सीरीज ज्यादा जरूरी है, तो आप इस बात को नकार नहीं सकते।

इस विषय पर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और वहां के बड़े खिलाड़ी यही चाहते हैं कि भारत से होने वाली सीरीज जरूर हो।

आपको बता दें कि इस दौरान बोर्ड की बैठक में अध्यक्ष शशांक मनोहर के कार्यकाल को 2 महीने बढ़ाने की बात भी की जा सकती है, लेकिन इस चर्चा में सबसे बड़ा विषय T20 विश्व कप को लेकर ही होगा।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT