आईसीसी ने विश्व टेस्ट चैंपिनशिप फाइनल के मीडिया अधिकारों को बेचने का किया रुख
आईसीसी ने विश्व टेस्ट चैंपिनशिप फाइनल के मीडिया अधिकारों को बेचने का किया रुख Social Media
खेल

आईसीसी ने विश्व टेस्ट चैंपिनशिप फाइनल के मीडिया अधिकारों को बेचने का किया रुख

Author : राज एक्सप्रेस

राज एक्सप्रेस। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने जून 2021 में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल के मीडिया अधिकारों को बेचने की ओर रुख किया है, हालांकि स्टार इंडिया आईसीसी का आधिकारिक मीडिया पार्टनर बना हुआ है, लेकिन इस भारतीय प्रसारणकर्ता ने संपत्ति के विपणन में अपनी भूमिका को सीमित कर दिया है।

समझा जाता है कि आईसीसी और स्टार के बीच समझौते के अनुसार प्रसारणकर्ता ने समझौते में एक खंड का पता लगाया और स्टार ने भारतीय उप-महाद्वीप में अपने अधिकारों को बरकरार रखा। आईसीसी के इस कदम में उसके साथ खड़े एक सूत्र ने कहा,''भारत और न्यूजीलैंड के बीच 18 से 22 जून तक इंग्लैंड के साउथम्प्टन में खेले जाने वाले डब्लयूटीसी के फाइनल को लेकर आईसीसी के मीडिया अधिकारों को बेचने के फैसले पर स्टार को ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि उसके पास भारत के अलावा, पाकिस्तान, श्रीलंका और बंगलादेश में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सबसे बड़े बाजार के अधिकार होंगे।''

आईसीसी के दुनिया के अन्य देशों, विशेष तौर पर इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका में अंतरराष्ट्रीय मैचों के अधिकारों को बेचने के कदम पर अभी स्टार की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। गौरतलब है कि भारत ने मार्च में इंग्लैंड को टेस्ट मैच में हराते ही ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुचने की संभावना को ख़तम कर खुद की आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाई थी।

डिस्क्लेमर : यह आर्टिकल न्यूज एजेंसी फीड के आधार पर प्रकाशित किया गया है। इसमें राज एक्सप्रेस द्वारा कोई संशोधन नहीं किया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT