खराब प्रदर्शन से बुमराह की रैंकिंग बिगड़ी, कोहली नंबर वन पर बरकरार
खराब प्रदर्शन से बुमराह की रैंकिंग बिगड़ी, कोहली नंबर वन पर बरकरार Social Media
खेल

खराब प्रदर्शन से बुमराह की रैंकिंग बिगड़ी, कोहली नंबर वन पर बरकरार

Author : Ankit Dubey

राज एक्सप्रेस। न्यूजीलैंड से तीन मैचों की वनडे सीरीज हारने के बाद भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की रैंकिंग बिगड़ गई है, पूरी वनडे श्रृंखला में जसप्रीत बुमराह एक भी विकेट नहीं ले पाए, जिसका असर उनकी वनडे रैंकिंग तक में देखने को मिला है। वह पहले नंबर से दूसरे स्थान पर आ चुके हैं।

आज जारी हुई आईसीसी की ताजा वनडे रैंकिंग (ICC ODI Ranking) में ट्रेंट बोल्ट को नंबर एक पायदान मिला है। जबकि जसप्रीत बुमराह को एक स्थान का नुकसान पहुंचा और वह दूसरे स्थान पर पहुंच गए। न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट 724 अंकों के साथ नंबर एक पर हैं, जबकि बुमराह 719 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर, अफगानिस्तान के स्पिनर मुजीब उर रहमान को 701 अंक मिले हैं और वे तीसरे स्थान पर कायम हैं।

बल्लेबाजी में विराट नंबर वन

आईसीसी की ताजा वनडे रैंकिंग में भारतीय बल्लेबाज और कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) नंबर एक पर बरकरार हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ हुई वनडे सीरीज में उन्होंने एक अर्धशतक लगाया था और दो मुकाबलों में खराब प्रदर्शन किया, लेकिन इसका असर आईसीसी वनडे रैंकिंग पर नहीं दिखा है। भारतीय टीम से रोहित शर्मा दूसरे स्थान पर हैं। रोहित शर्मा चोटिल होने के कारण न्यूजीलैंड सीरीज से बाहर हो गए थे।

बल्लेबाजी रैंकिंग में पाकिस्तानी बल्लेबाज बाबर आजम तीसरे, रॉस टेलर को एक पायदान का फायदा हुआ है, वह चौथे स्थान पर हैं, दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज फाफ डू प्लेसी पांचवें स्थान पर हैं, उन्हें एक स्थान का नुकसान हुआ है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT