ICC Test Championship
ICC Test Championship Syed Dabeer Hussain - RE
खेल

ICC Test Championship : इंग्लैंड के खिलाफ पाकिस्तान की हार से भारत की राह हुई आसान

Priyank Vyas

राज एक्सप्रेस। करीब 17 साल बाद टेस्ट मैच खेलने पाकिस्तान पहुंची इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने पहले टेस्ट मैच में पाकिस्तान को 74 रनों से हरा दिया है। इस हार के साथ ही अब पाकिस्तान के लिए आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने का रास्ता मुश्किल हो गया है। वहीं भारत के लिए पाकिस्तान की यह हार काफी फायदेमंद साबित हो सकती है। अगर भारतीय टीम आने वाले समय में बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैचों में अच्छा प्रदर्शन करती है तो वह आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुँच सकती है।

कैसा हो सकता है समीकरण?

दरअसल इस समय आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप की पॉइंट टेबल में ऑस्ट्रेलिया पहले स्थान पर है। दूसरे नंबर पर साउथ अफ्रीका, तीसरे नंबर पर श्रीलंका और चौथे नंबर पर भारत है। ऐसे में आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुँचने के लिए इन्हीं चार टीमों के बीच कड़ी टक्कर है।

भारत के लिए फाइनल का गणित :

इंग्लैंड के खिलाफ मिली हार के चलते अब पाकिस्तान का आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने का रास्ता मुश्किल हो गया है। इससे अब भारत के लिए फाइनल में पहुंचने का रास्ता आसान हो गया है। भारत को आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप में अभी भी 6 मैच खेलने हैं, इनमें से 2 मैच बांग्लादेश और 4 मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलने हैं। ऐसे में अगर भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ अपने दोनों मैच जीत लेती है और फिर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सीरीज को 2-1 या 3-1 से अपने नाम कर लेती है तो फिर भारत आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुँच सकती है। हालांकि इसके बावजूद भारत को साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के मैचों के परिणामों पर निर्भर रहना होगा।

ऑस्ट्रेलिया के लिए फाइनल में पहुंचना होगा आसान :

ऑस्ट्रेलिया इस समय वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया को साउथ अफ्रीका और भारत के खिलाफ सीरीज खेलना है। अगर ऑस्ट्रेलिया की टीम वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप कर लेती है तो फिर उसका आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचना लगभग तय हो जाएगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT