ICC Test Ranking: विराट कोहली नंबर दो पर खिसके, स्मिथ बने नंबर वन
ICC Test Ranking: विराट कोहली नंबर दो पर खिसके, स्मिथ बने नंबर वन Social Media
खेल

ICC Test Ranking: विराट कोहली नंबर दो पर खिसके, स्मिथ बने नंबर वन

Author : Ankit Dubey

राज एक्सप्रेस। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat kohli) आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में पिछड़ गए हैं। आईसीसी की ताजा जारी रैंकिंग में विराट कोहली, स्टीव स्मिथ (Steve Smith) के द्वारा पीछे हो गए हैं। अब पहले नंबर पर स्टीव स्मिथ और दूसरे नंबर पर विराट कोहली हैं। स्टीव स्मिथ के 911 हो चुके हैं, जबकि विराट कोहली के 906 अंक पर हैं। विराट कोहली साल 2019 के दिसंबर माह से आईसीसी रैंकिंग में नंबर एक पर काबिज थे और कुछ महीनों बाद उन्हें यह स्थान खाली करना पड़ा। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ ने बुधवार को जारी ताजा रैंकिंग में एक बार फिर पहला स्थान अपने नाम कर लिया।

विराट कोहली और स्मिथ के बीच चलती रही है नंबर वन की होड़

भारतीय टीम के कप्तान को न्यूजीलैंड में खेली जा रही सीरीज में खराब प्रदर्शन का खामियाजा भुगतना पड़ा है। भारतीय कप्तान को न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले दूसरे टेस्ट में बढ़िया प्रदर्शन करना होगा, ताकि वह फिर से पहले स्थान पर आ सकें।

कोहली के साथ तीन और खिलाड़ी टॉप 10 में

भारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहली के साथ रैंकिंग में भारतीय बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे, चेतेश्वर पुजारा और मयंक अग्रवाल शामिल हैं। तीनों बल्लेबाज आठवें, नौवें और दसवें स्थान पर काबिज हैं। जहां अजिंक्य रहाणे आठवें नंबर पर हैं, वही चेतेश्वर पुजारा 9वें नंबर पर हैं और मयंक अग्रवाल दसवें स्थान पर है। मयंक अग्रवाल ने हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ अर्धशतक लगाया था, जिसके कारण उन्हें 2 स्थान का फायदा हुआ है।

गेंदबाजी रैंकिंग में ज्यादा बदलाव नहीं

गेंदबाजी में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज पैट कमिंस नंबर एक पर बने हुए हैं, न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज नील वैगनर भी दूसरे स्थान पर बने हुए हैं, तीसरे स्थान पर वेस्टइंडीज के जैसन होल्डर, चौथे पर दक्षिण अफ्रीका के कगिसो रबादा और पांचवें पर ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज मिशेल स्टार्क बरकरार हैं।

आपको बता दें गेंदबाजी रैंकिंग में न्यूजीलैंड के तेज़ गेंदबाज टिम साउदी को बड़ा फायदा हुआ है। उन्होंने भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शानदार गेंदबाजी की थी, जिसकी मदद से वह 8 स्थान ऊपर चढ़ कर 6वें पायदान पर आ चुके हैं।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT