तीसरे स्थान पर खिसकी टीम इंडिया, ऑस्ट्रेलिया बना नंबर वन
तीसरे स्थान पर खिसकी टीम इंडिया, ऑस्ट्रेलिया बना नंबर वन Social Media
खेल

ICC Test Rankings : तीसरे स्थान पर खिसकी टीम इंडिया, ऑस्ट्रेलिया बना नंबर वन

News Agency, राज एक्सप्रेस

दुबई। ऑस्ट्रेलिया ने भारत और न्यूजीलैंड को पछाड़कर आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में पहला स्थान हासिल कर लिया है। दक्षिण अफ्रीका से 1-2 से सीरीज हारकर भारत पहले से तीसरे स्थान पर खिसक गया है, जबकि बांग्लादेश से 1-1 से सीरीज ड्रॉ करने वाली न्यूजीलैंड की टीम पहले की ही तरह दूसरे स्थान पर है। भारत के खिलाफ सीरीज में जीत के बाद दक्षिण अफ्रीका को फ़ायदा हुआ है और वह एक स्थान के उछाल के साथ पांचवें स्थान पर आ चुका है।

ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को एशेज में 4-0 के बड़े अंतर से हराया। चौथे स्थान पर काबिज इंग्लैंड इस सीरीज में सिर्फ एक मैच ड्रॉ करा पाया। वहीं भारत को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 1-2 से सीरीज गंवाने का नुक़सान हुआ और वह पहले से सीधे तीसरे स्थान पर पहुंच गई। इस सीरीज को जीतने से साउथ अफ़्रीका को ना सिर्फ रैंकिंग में फ़ायदा हुआ है, बल्कि विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की तालिका में भी वह भारत को पछाड़कर चौथे स्थान पर पहुंच गया है। सीरीज जीतने से जहां दक्षिण अफ्रीका को एक स्थान का फ़ायदा हुआ है, वहीं पाकिस्तान एक स्थान नीचे जाकर रैंकिंग में छठे स्थान पर आ गया है। वहीं श्रीलंका, वेस्टइंडीज, बांग्लादेश, जिम्बाब्वे, अफग़़ानिस्तान और आयरलैंड ने अपने पुराने स्थान को बरकरार रखा है।

बल्लेबाही रैंकिंग में रोहित शर्मा और विराट कोहली को एक-एक स्थान का नुक़सान हुआ है और वे क्रमश: छठे और सातवें स्थान पर आ गए हैं। वहीं एशेज में जबरदस्त प्रदर्शन करने वाले मैन ऑफ़ द सीरीज ट्रेविस हेड को छह स्थानों का उछाल प्राप्त हुआ है और वह अब पांचवें स्थान पर हैं। मार्नस लाबुशेन, जो रूट और केन विलियम्सन पहले तीन स्थानों पर क्रमश: बने हुए हैं, वहीं एशेज में उम्मीद के मुताबिक़ प्रदर्शन ना करने के कारण स्टीव स्मिथ को एक स्थान का नुक़सान हुआ है और वह चौथे स्थान पर हैं। गेंदबाजी में पैट कमिंस पहले, आर अश्विन दूसरे और कैगिसो रबादा तीसरे स्थान पर हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT