आईसीसी टेस्ट रैंकिंग: विराट कोहली चौथे स्थान पर कायम
आईसीसी टेस्ट रैंकिंग: विराट कोहली चौथे स्थान पर कायम Social Media
खेल

आईसीसी टेस्ट रैंकिंग: विराट कोहली चौथे स्थान पर कायम

Author : राज एक्सप्रेस

राज एक्सप्रेस। भारतीय कप्तान विराट कोहली अंतराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) द्वारा शनिवार को जारी ताजा टेस्ट रैंकिंग में चौथे स्थान के साथ शीर्ष भारतीय है जबकि चेतेश्वर पुजारा एक स्थान के फायदे के साथ छठे पायदान पर पहुंच गए हैं। कोहली (862 अंक) और पुजारा (760 अंक) के अलावा टेस्ट उपकप्तान अजिंक्य रहाणे भी आठवें स्थान के साथ शीर्ष 10 में जगह बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजों में शामिल हैं। पुजारा एक स्थान के फायदे से छठे स्थान पर पहुंच गए हैं जबकि विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और स्टार सलामी बल्लेबाज क्रमश: 13वें और 18वें स्थान पर बरकरार हैं। न्यूजीलैंड के बल्लेबाज केन विलियमसन (919 अंक) बल्लेबाजी रैंकिंग में शीर्ष पर कायम हैं जबकि उनके बाद स्टीव स्मिथ (891 अंक) और मार्नस लाबुशेन (878 अंक) की ऑस्ट्रेलिया की जोड़ी का नंबर आता है। इंग्लैंड के कप्तान जो रूट 823 अंक के साथ पांचवें स्थान पर बरकरार हैं।

गेंदबाजों में रविचंद्रन अश्विन आठवें स्थान पर :

गेंदबाजों में अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (760 अंक) और स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (757 अंक) क्रमश: आठवें और नौवें स्थान पर बने हुए हैं। ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस (908 अंक) शीर्ष पर कायम हैं जबकि इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड (839 अंक) और न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज नील वेगनर (835 अंक) क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं। इंग्लैंड के तेज गेंदबाजी जेम्स एंडरसन एक स्थान ऊपर आ गए हैं। वह 807 अंकों के साथ दक्षिण अफ्रीका के कगिसो रबाडा को पछाड़कर छठे स्थान पर हैं। वहीं, रबाडा एक स्थान फिसलकर 777 अंकों के साथ सातवें पायदान पर आ गए हैं। रविंद्र जडेजा (419 अंक) और अश्विन (281 अंक) ऑलराउंडरों की सूची में क्रमश: तीसरे और छठे स्थान पर बरकरार हैं। इंग्लैंड के बेन स्टोक्स (427 अंक) ऑलराउंडरों की सूची में शीर्ष पर हैं।

डिस्क्लेमर : यह आर्टिकल न्यूज़ एजेंसी फीड के आधार पर प्रकाशित किया गया है इसमें राज एक्सप्रेस द्वारा कोई संशोधन नहीं किया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT