आईसीसी ने दी बीसीसीआई को धमकी, जाने आखिर क्या है यह मामला
आईसीसी ने दी बीसीसीआई को धमकी, जाने आखिर क्या है यह मामला Social Media
खेल

आईसीसी ने दी बीसीसीआई को धमकी, जानें आखिर क्या है यह मामला

Author : Ankit Dubey

राज एक्सप्रेस। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) की धमकी मिली है। यह धमकी भारत से T20 विश्व कप और वनडे विश्व कप की मेजबानी छीनने को लेकर है, लेकिन इस तरह से मेजबानी छीनने के पीछे का कारण क्या है।

भारत को साल 2021 में T20 विश्व कप की मेजबानी करनी है। अगर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद, बीसीसीआई से T20 विश्व कप की मेजबानी छीन लेता है, तो यह भारत के लिए बड़ा नुकसान साबित होगा।

आखिर क्यों छीन सकती है भारत से विश्व कप की मेजबानी

आईसीसी और बीसीसीआई के बीच बड़े लंबे समय से टैक्स में छूट को लेकर विवाद चल रहा है और इसी के चलते आईसीसी ने बीसीसीआई को इस तरह की धमकी दी है। आईसीसी चाहता है कि बीसीसीआई भारत सरकार से T20 विश्व कप के लिए टेस्ट में छूट को लेकर अनुमति मांगे। अगर ऐसा नहीं होगा तो आईसीसी को 757 करोड़ रुपए का नुकसान झेलना पड़ सकता है। आईसीसी इसी नुकसान के बचाव के लिए बीसीसीआई पर दबाव बनाने की कोशिश कर रहा है।

जानकारी के लिए बता दें कि भारत में साल 2016 में टी-20 विश्व कप हुआ था, उसमें भी आईसीसी को टैक्स में छूट के चलते भारी नुकसान उठाना पड़ा था, उस वक्त भी बीसीसीआई ने सरकार से टैक्स में छूट की अनुमति नहीं ली थी।

साल 2018 में भी आईसीसी ने दी थी चेतावनी

साल 2018 में भी आईसीसी ने बीसीसीआई को आगाह किया था कि अगर साल 2021 के T20 विश्व कप और 2023 के वनडे विश्व कप की मेजबानी करनी है, तो भारत सरकार से टैक्स में छूट दिलाने की अनुमति लेनी होगी। बीसीसीआई द्वारा अभी इस मामले पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई, जिसके बाद आईसीसी ने एक बार फिर विश्व कप की मेजबानी छीनने की धमकी दे डाली।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आईसीसी और बीसीसीआई के बीच पिछले करीब 2 महीनों से ई-मेल पर इस मसले पर चर्चा की जा रही है। आईसीसी (ICC) ने पत्र लिखकर बीसीसीआई (BCCI) से 18 मई 2020 तक जवाब मांगा था, लेकिन बीसीसीआई का कहना है कि वैश्विक महामारी के चलते इसकी समय सीमा 30 जून तक बढ़ा देनी चाहिए, लेकिन आईसीसी ने इसे नहीं माना है।

आपको बता दें कि इस मामले पर आईसीसी के वकील जोनाथन हॉल ने 29 अप्रैल को बीसीसीआई को पत्र द्वारा यह जानकारी दी थी कि तत्काल प्रभाव से विश्व कप की मेजबानी छीनी जा सकती है, आईसीसी को इस मामले पर निर्णय लेने का पूर्ण अधिकार है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT