कोरोना प्रभावित क्रिकेट बोर्ड को आर्थिक सहायता देगा आईसीसी
कोरोना प्रभावित क्रिकेट बोर्ड को आर्थिक सहायता देगा आईसीसी Social Media
खेल

कोरोना प्रभावित क्रिकेट बोर्ड को आर्थिक सहायता देगा आईसीसी

Author : राज एक्सप्रेस

राज एक्सप्रेस। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने कोरोना महामारी के दौरान आर्थिक रूप से प्रभावित हुए सदस्यों की मदद के लिए उन्हें मदद मुहैया कराने का फैसला लिया है।कोरोना महामारी के दौरान बायो-बबल (जैव सुरक्षित वातावरण) माहौल में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के आयोजन को लेकर परेशानियों से जूझ रहे सदस्यों के लिए सहायता फंड आगामी तीन वर्षाें तक उपलब्ध रहेगा।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के एक अधिकारी ने कहा, वर्तमान में ऐसे कई क्रिकेट बोर्ड हैं जो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के आयोजन को लेकर पैसों की कमी से जूझ रहे हैं और जरूरत के मुताबिक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की मेजबानी नहीं कर पा रहे हैं। चार्टर्ड उड़ानों, पूरी तरह से बायो-बबल सुरक्षित होटलों की बुकिंग और अन्य कई अतिरिक्त खर्चे छोटे क्रिकेट बोर्डों पर बोझ डाल रहे हैं। इसके चलते उनका कहना है कि उन्हें और पैसे दिए जाएं। अन्यथा वह आयोजन नहीं कर सकते, इसलिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को जारी रखने के लिए उनकी मदद करने की कोशिश की जा रही है।'

'फिलहाल सहायता फंड की राशि के बारे में चर्चा नहीं की गई है, लेकिन यह समझा जाता है कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की ओर से किसी भी बोर्ड को 50 फीसदी से ज्यादा सहायता राशि नहीं दी जाएगी। वहीं प्रत्येक बोर्ड को सहायता राशि प्राप्त करने से पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) को स्पष्ट रूप से यह बताना होगा कि उन्हें यह राशि किस लिए चाहिए।

डिस्क्लेमर : यह आर्टिकल न्यूज एजेंसी फीड के आधार पर प्रकाशित किया गया है। इसमें राज एक्सप्रेस द्वारा कोई संशोधन नहीं किया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT