एशियाई खेल युवाओं के लिए सुनहरा अवसर : इगोर स्टिमक
एशियाई खेल युवाओं के लिए सुनहरा अवसर : इगोर स्टिमक Social Media
खेल

एशियाई खेल युवाओं के लिए सुनहरा अवसर : इगोर स्टिमक

News Agency

हाइलाइट्स :

  • कोच इगोर स्टिमक ने कहा कि एशियाई खेल उनकी टीम के युवा खिलाड़ियों को अपनी क्षमता साबित करने का मौका।

  • भारतीय टीम रविवार को हांगझाऊ के लिये रवाना हो गयी।

  • भारत 19 सितंबर को पहले मैच में मेजबान चीन से लाेहा लेगा।

नई दिल्ली। भारतीय फुटबॉल टीम के मुख्य कोच इगोर स्टिमक ने कहा कि एशियाई खेल उनकी टीम के युवा खिलाड़ियों को अपनी क्षमता साबित करने का मौका देंगे। भारतीय टीम रविवार को हांगझाऊ के लिये रवाना हो गयी। भारत 19 सितंबर को पहले मैच में मेजबान चीन से लाेहा लेगा जबकि 21 सितंबर को उसका मुकाबला बांग्लादेश और 24 सितंबर को म्यांमार से होगा।

टीम की रवानगी से पहले मीडिया से बात करते हुए स्टिमैक ने कहा, “ जो खिलाड़ी टीम में मुख्य रूप से सूची में नहीं हैं, उनके सामने शानदार मौका है। उनके लिए खुद को साबित करना, अपने सपनों को हासिल करना और यह साबित करना कि वे आईएसएल और अपने क्लबों में बेहतर अवसरों के हकदार हैं।”

कोच ने कहा “ मेरी पहली सूची में किसी भी वरिष्ठ खिलाड़ी के शामिल न होने का एक कारण युवा पीढ़ी में मेरा विश्वास था और ऐसा इसलिए था क्योंकि मैंने यहां अपने काम के पहले ही दिन सीनियर राष्ट्रीय टीम के दरवाजे उनके लिए व्यापक रूप से खोल दिए थे। इसलिए मैं वरिष्ठ खिलाड़ियों के बिना भी वहां जाने को लेकर आश्वस्त हूं।”

केनक्रे एफसी के अजफर नूरानी पिछले सीज़न के आई-लीग के एकमात्र खिलाड़ी हैं, जिन्होंने एशियाई खेलों के लिए भारतीय टीम में जगह बनाई है। अज़फ़र को 50 खिलाड़ियों की इस प्राथमिक पहली सूची में शामिल किया गया। कोच ने कहा “ अजफर के लिये हमारे साथ कुछ दिनों तक काम करने और खुद को साबित करने का एक बड़ा अवसर होगा। हमें इस बात पर ध्यान देने की जरूरत है कि किक-ऑफ तक अगले दो दिनों में क्या किया जा सकता है।”

उन्होने कहा कि भारतीयों को चीन से कड़ी चुनौती मिलेगी। वे 4-4-2 प्रणाली पसंद करते हैं, जो कभी-कभी 3-4-3 में बदल सकती है। उनके पास तीन वरिष्ठ खिलाड़ी हैं जो उनकी टीम के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं, एक स्ट्राइकर जिसने अपने सुपर लीग में 26 गोल किए हैं, और एक अनुभवी हमलावर मिडफील्डर है। इसलिए हमें चतुर होने की आवश्यकता होगी और अगले दो मैचों के लिए अपनी ऊर्जा बनाए रखें, और फिर हम नॉकआउट दौर में पहुंच सकते हैं।”

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT