महान ऑलराउंडर ने चुने IPL 2020 के टॉप फाइव बॉलर्स
महान ऑलराउंडर ने चुने IPL 2020 के टॉप फाइव बॉलर्स Syed Dabeer Hussain - RE
खेल

IPL 2020 में शॉन पोलाक को पसंद आए ये पांच गेंदबाज, दो महारथी भारत के

Author : Neelesh Singh Thakur

हाइलाईट्स -

  • IPL 2020 के टॉप 5 गेंदबाज

  • पूर्व ऑलराउंडर ने चुने सर्वश्रेष्ठ

  • दक्षिण अफ्रीका के श्रेष्ठ ऑलराउंडर हैं पोलाक

  • अफगानी, कीवीज, इंग्लिश, दफ्रीकी, भारतीय पसंद

राज एक्सप्रेस। दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के भूतपूर्व ऑलराउंडर शॉन पोलाक ने इंडियन प्रीमियर लीग 2020 (IPL 2020) के सर्वश्रेष्ठ पांच गेंदबाजों के बारे में अपनी राय जाहिर की है। क्रिकेट बेवसाइट के पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने देशी-विदेशी टॉप फाइव बॉलर्स में से दो भारतीय गेंदबाजों को अपनी फेवरिट लिस्ट में स्थान दिया।

इस सीजन गेंदबाजों का बोलबाला –

अब तक आईपीएल के इतिहास में बल्लेबाजों का दबदबा देखने को मिलता था। लेकिन कोरोना जनित परेशानी के कारण इस बार संयुक्त अरब अमीरात (यूएई-UAE) में आयोजित इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में गेंदबाजों का जलवा रहा।

यूएई में अबु धाबी, दुबई, शारजाह के मैदानों पर भारत के मैदानों के मुकाबले छोटे टोटल देखने को मिले। कम स्कोर वाले इन मैचों में गेंदबाजों ने बल्लेबाजों को जमकर टसल दी।

इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन का फाइनल मैच जीतकर मुंबई इंडियंस ने खिताब पर पांचवीं बार कब्जा किया। दिल्ली कैपिटल्स को मुकाबले में 5 विकेट से हार नसीब हुई।

क्रिकबज पर रखी राय -

मशहूर पूर्व मध्यम तेज स्विंग गेंदबाज हरफनमौला शॉन पोलाक ने क्रिकबज पर जारी किये वीडियो में आईपीएल के टॉप फाइव गेंदबाजों पर अपनी राय पेश की है।

पहली पसंद स्पिनर -

शीर्ष पांच गेंदबाजों में पोलाक ने अफगानिस्तान के फिरकी गेंदबाज राशिद खान को तरजीह देते हुए पहले नंबर पर रखा है। सनराइजर्स हैदराबाद टीम के स्पिनर राशिद खान ने इस बार आईपीएल सत्र के 16 मैचों में 20 विकेट झटके। आईपीएल 2020 में उनका गेंदबाजी औसत सराहनीय रूप से 5.37 रहा।

चहल की पहल भी पसंद -

IPL 2020 के टॉप फाइव बेस्ट बॉलर लिस्ट में दफ्रीकी पूर्व क्रिकेटर और मौजूदा क्रिकेट विश्लेषक एवं कॉमेंटेटर पोलाक ने दूसरे नंबर पर भारतीय स्पिनर युजवेंद्र चहल को वरीयता दी है।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी-RCB) के अहम गेंदबाज चहल ने 7.08 की औसत से 15 मैचों में 21 विकेट अपनी झोली में डाले।

आर्चर रहे नंबर तीन पर -

शॉन पोलाक ने जोफ्रा आर्चर को टॉप फाइव लिस्ट में थर्ड पोजीशन पर रखा। आर्चर की गेंदबाजी के कायल पोलाक ने आर्चर को उभरता तेज गेंदबाज बताया। आर्चर ने महज 6.55 की इकॉनमी के बदले इस सीजन राजस्थान रॉयल्स के प्रमुख गेंदबाज बतौर मात्र 14 मैचों में 20 विकेट झटके।

बुमराह को चौथा स्थान -

गेंदबाजी गति में विविधता के लिए मशहूर भारत के मध्यम तेज गति के गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को पोलाक ने लिस्ट में चौथा स्थान दिया है। इस IPL सीजन मुंबई इंडियंस के अहम गेंदबाज बुमराह ने 6.55 इकॉनमी के साथ महज 15 मैचों में 27 विकेट हासिल किए।

नंबर पांच पर दो -

पोलाक नंबर पांच पर गेंदबाजों का चयन करने में कुछ दुविधा में नजर आए। दरअसल इस स्थान के लिए न्यूजीलैंड के गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट और दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज कैगीसो रबाडा के बीच उन्हें फैसला करना था।

इस स्थान पर उन्होंने इन दोनों बॉलर्स को रखने का फैसला किया। आपको बता दें IPL 2020 में सबसे ज्यादा विकेट लेकर रबाडा ने पर्पल कैप पर कब्जा जमाया था।

दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाज रबाडा ने 8.34 की औसत से 17 मैचों में 30 विकेट हासिल किये। जबकि मुंबई इंडियंस के लिए खेलने वाले बोल्ट ने 15 मैचों में 25 विकेट लिए। IPL 2020 फाइनल मैच में दिल्ली के खिलाफ 3 विकेट लेने के लिए बोल्ट को मैन ऑफ द मैच भी चुना गया।

डिस्क्लेमर – आर्टिकल प्रचलित रिपोर्ट्स पर आधारित है। इसमें शीर्षक-उप शीर्षक और संबंधित अतिरिक्त प्रचलित जानकारी जोड़ी गई हैं। इस आर्टिकल में प्रकाशित तथ्यों की जिम्मेदारी राज एक्सप्रेस की नहीं होगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT