IND Vs AUS: भारत को मिली सबसे बड़ी हार, वॉर्नर के सबसे तेज 5000 रन
IND Vs AUS: भारत को मिली सबसे बड़ी हार, वॉर्नर के सबसे तेज 5000 रन Social Media
खेल

IND Vs AUS: भारत को मिली सबसे बड़ी हार, वॉर्नर के सबसे तेज 5000 रन

Author : Ankit Dubey

राज एक्सप्रेस। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए पहले वनडे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को बुरी तरह रौंद दिया है और सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। ऑस्ट्रेलिया की टीम ने भारत को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया था। भारत ने 50 ओवरों में कुल 255 रन बनाए थे, जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने बिना विकेट खोए जीत हासिल कर ली। ऑस्ट्रेलिया की ओर से सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) 128 और एरोन फिंच (Aaron Finch) 110 ने भारतीय गेंदबाजों की जमकर पिटाई की और मैच को बड़ी आसानी से जीत लिया।

यह भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की सबसे बड़ी जीत है, उन्होंने 37.4 ओवरों में 256 रनों का लक्ष्य तय किया। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहली बार भारत के खिलाफ 10 विकेट से जीत हासिल की है। इस जीत के साथ दोनों सलामी बल्लेबाजों ने भारत के खिलाफ सबसे बड़ी साझेदारी करने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया है।

फिंच का 16वां और वॉर्नर का 18वां शतक

इस मैच में एरोन फिंच और डेविड वॉर्नर ने धुआँधार बल्लेबाजी की और भारतीय गेंदबाजों की हालत ख़राब कर दी जहां एरोन फिंच ने अपना 16वां तथा वॉर्नर ने 18वां शतक लगाया। दोनों ने लगातार बढ़िया साझेदारी करने का रिकॉर्ड बनाया है।

साथ ही डेविड वॉर्नर (David Warner) ने अपने वनडे करियर में सबसे तेज 5000 रन पूरे करने का रिकॉर्ड बनाया है। सबसे कम पारियों में इस आंकड़े को छूने वाले डेविड वॉर्नर चौथे बल्लेबाज हैं। डेविड वॉर्नर ने 115 पारियों में यह कारनामा किया है। उन्होंने अपने देश के लिए खेलते हुए सबसे तेज 5000 रन बनाए हैं।

ऋषभ पंत को लगी चोट

भारतीय विकेटकीपर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) पहली पारी में चोटिल हो गए थे, जिसके बाद में दूसरी पारी में खेल के मैदान पर नहीं दिखे। बल्लेबाजी के दौरान उनके हेलमेट पर गेंद लगने से उनके सिर पर चोट लग गई थी, जिसके बाद उन्हें उपचार के लिए डॉक्टर की निगरानी में रखा गया। उनकी जगह मैच में केएल राहुल ने विकेट के पीछे कमान संभाली। मनीष पांडे को ऋषभ पंत के विकल्प के रूप में कन्कशन सब्स्टिट्यूट के तौर पर इस्तेमाल किया गया।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT