IND Vs AUS: एशियाई टीमों को उनकी सरजमीं पर हराना कठिन: एरोन फिंच
IND Vs AUS: एशियाई टीमों को उनकी सरजमीं पर हराना कठिन: एरोन फिंच Social Media
खेल

IND Vs AUS: एशियाई टीमों को उनकी सरजमीं पर हराना कठिन: एरोन फिंच

Author : Ankit Dubey

राज एक्सप्रेस। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 14 जनवरी से तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत होने वाली है, ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत दौरे के लिए रवाना हो चुकी है, ऑस्ट्रेलिया से निकलने से पहले ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरोन फिंच (Aaron Finch) ने एक बड़ा बयान दिया है। उनका मानना है कि एशियाई टीमों को उनकी सरजमीं पर हराना बड़ा मुश्किल है। एशियाई टीमें अपनी सरजमीं पर इस तरह खेलती हैं कि, विदेशी टीमों को अपनी क्षमता पर ही संदेह होने लगता है।

विश्व कप के बाद ऑस्ट्रेलिया के लिए पहला वनडे

2019 वर्ल्ड कप के बाद ऑस्ट्रेलिया के लिए यह पहला मौका होगा जब वह वनडे इंटरनेशनल मुकाबले में उतरेंगे। ऑस्ट्रेलिया टीम ने पिछली दफा भारत को वनडे सीरीज में 3-2 से मात दी थी। भारत ने सीरीज के पहले दो मैच जीते थे, जबकि बाकी तीन मैच लगातार ऑस्ट्रेलिया टीम ने जीत कर सभी दर्शकों को चौंका दिया था। इस बार भारत ऑस्ट्रेलिया को हरा कर यह सीरीज जीतना चाहेगा।

हमारा आत्मविश्वास इस बात से बढ़ता है कि, भारत के खिलाफ हमारी रणनीति अच्छी है, जब भी हम एशियाई देशों के खिलाफ खेलते हैं तो अपनी रणनीति पर ही संदेह होने लगता है, एशियाई टीमें अपनी सरजमीं पर जमकर हावी होती है। भारत, पाकिस्तान या फिर श्रीलंका यह तीनों टीमें अपने घर में खुद पर ही संदेह करवा देती हैं। हमारी रणनीति सही है और हम भारत को भारत में हराने की ताकत रखते हैं, इससे हमारा आत्मविश्वास बढ़ता है।
एरोन फिंच, कप्तान ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम

आपको बता दें कि इससे पहले जानकारी मिली थी कि कोच जस्टिन लैंगर इस दौरे पर नहीं आ रहे हैं। उन्होंने कुछ समय के लिए ब्रेक लिया है। उनकी जगह ऑस्ट्रेलिया के कोच की जिम्मेदारी एंड्रयू मैकडोनाल्ड को दी गई है। सीरीज का पहला मुकाबला 14 जनवरी को है, जबकि दूसरा और तीसरा मुकाबला 17 और 19 जनवरी को रखा गया है। पहला मुकाबला मुंबई दूसरा राजकोट और तीसरा बेंगलुरु में होगा।

वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की टीम इस प्रकार है

एरोन फिंच (कप्तान), एश्टन अगर, एलेक्स कैरी, पैट कमिंस, पीटर हैंड्सकॉम्ब, जोश हेजलवुड, मार्नस लाबूशेन, केन रिचर्ड्सन, डार्सी शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, एश्टन टर्नर, डेविड वॉर्नर, एडम जाम्पा

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT