भारत ने रांची टेस्ट मैच पांच विकेट से जीता
भारत ने रांची टेस्ट मैच पांच विकेट से जीता Raj Express
खेल

Ind vs Eng : भारत ने रांची टेस्ट मैच पांच विकेट से जीता, गिल- जुरेल ने पिच पर किया कमाल

Author : Deeksha Nandini

हाइलाइट्स

  • यशस्वी जयसवाल 37 रन बनाकर हुये आउट।

  • रोहित ने 81 गेंदों में 55 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली।

IND vs ENG 4th Test Match Update : स्पोर्ट्स डेस्क। रांची के जेएससीए क्रिकेट स्टेडियम (JSCA International Stadium) में सोमवार को इंडिया और इंग्लैंड का चौथा टेस्ट मैच था। टीम इंडिया ने इस मैच को 5 विकेट से जीता और इस सीरीज पर जीत दर्ज कर ली है। टेस्ट मैच के दौरान शुभमन गिल 52 और ध्रुव जुरेल 39 रन बनाकर नाबाद रहे। इससे पहले आज भारत ने कल के 40 रन के स्कोर से आगे खेलते हुए पहले सत्र में 118 रन पर अपने तीन विकेट गंवा दिये थे।

यशस्वी जयसवाल 37 रन बनाकर आउट हुये, उन्हें रूट ने एंडरसन के हाथों कैच आउट कराया। उसके बाद कप्तान रोहित शर्मा को हार्टली ने फोक्स के हाथों कैच आउट कराकर भारत को दूसरा झटका दिया। वहीं रोहित ने 81 गेंदों में 55 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली और जबकि रजत पाटीदार की खराब फार्म का सिलसिला जारी और वह शून्य पर आउट होकर पवेलियन लौट गये है। लंच के समय भारत को जीत के लिए 74 रनों की दरकार थी। शुभमन गिल 18 और रविंद्र जडेजा तीन रन बनाकर क्रीज पर थे।

दूसरे सत्र की शुरुआत में बशीर ने रवींद्र जडेजा चार रन पर अपना शिकार बनाने के बाद सरफराज खान शून्य पर आउट पवेलियन भेज दिया था। ध्रुव जुरेल ने शुभमन गिल दोनों बल्लेबाजों के बीच 72 रनों की साझेदारी हुई। शुभमन गिल 124 गेंदों में नाबाद 52 रन और जुरेल ने 77 गेंदों में नाबाद 39 रन बनाये। इंग्लैंड की ओर से शोएब बशीर ने तीन विकेट लिये। जो रूट और टॉम हार्टली ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT