भारत ने लिया रांची की हार का बदला, सीरीज में रोमांच बरकरार
भारत ने लिया रांची की हार का बदला, सीरीज में रोमांच बरकरार Social Media
खेल

IND vs NZ : भारत ने लिया रांची की हार का बदला, सीरीज में रोमांच बरकरार

राज एक्सप्रेस, News Agency

लखनऊ। गेंदबाजों के धारदार प्रदर्शन के बाद सूर्यकुमार यादव (26 नाबाद) की धैर्यवान बल्लेबाजी की मदद से भारत ने दूसरे टी20 मुकाबले में रविवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ छह विकेट की रोमांचक जीत दर्ज करते हुए तीन मैचों की सीरीज को 1-1 से बराबर कर दिया। अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम की मुश्किल पिच न्यूजीलैंड ने भारत के सामने 20 ओवर में 100 रन का लक्ष्य रखा। भारत ने यह लक्ष्य चार विकेट गंवाकर एक गेंद शेष रहते हासिल कर लिया।

धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने अपना धैर्यवान रूप दिखाते हुए 31 गेंदों पर 26 रन की नाबाद पारी खेली, जिसमें एकमात्र चौका शामिल था। उन्होंने हार्दिक पांड्या (15 नाबाद) के साथ 30 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की और 20वें ओवर की पांचवीं गेंद पर विजयी चौका लगाकर टीम को जीत दिलायी। सीरीज का तीसरा और निर्णायक मुकाबला अहमदाबाद में एक फरवरी को खेला जायेगा।

स्पिनरों के खिलाफ दोनों टीमों के बल्लेबाजों की परीक्षा हुई, जिसमें भारतीय टीम ने बाजी मारी। स्पिनरों की चौकड़ी के साथ उतरे भारत ने नौ कीवी बल्लेबाजों को पवेलियन पहुंचाया, नतीजन न्यूजीलैंड 20 ओवर में 99 रन ही बना सका। भारतीय बल्लेबाजों ने छोटे लक्ष्य के प्रति पूरी संजीदगी बरतते हुये स्वभाव के विपरीत संयम से बल्लेबाजी की और जीत को आखिरी ओवर की पांचवीं गेंद पर हासिल कर लिया।

भारत की तरफ से आउट होने वाले पहले बल्लेबाज शुभमन गिल (11) थे जिन्हें ब्रेसवेल ने डीप स्कावयर लेग पर खड़े एलन फिलिप के हाथों कैच आउट कराया। ईशान किशन (19) और राहुल त्रिपाठी (13) ने पारी को संवारने का प्रयास किया मगर ईशान नौवें ओवर में दुर्भाग्यशाली तरीके से रन आउट हो गये। इसके बाद न्यूजीलैंड के स्पिनरों ने रनों की गति पर अंकुश लगाते हुये दवाब बढ़ाया। नतीजन 11वें ओवर में ईश सोढ़ी की गेंद पर त्रिपाठी स्वीप करने के प्रयास में डीप मिड विकेट पर खड़े फिलिप को कैच थमा कर पवेलियन लौट गये। भारत ने हालांकि जीत के लिये जरूरी रनों का आधा सफर तब तक तीन विकेट खोकर पूरा कर लिया था।

पारी के 15वें ओवर में वॉशिंगटन सुंदर के तौर पर कीवी बल्लेबाजों ने दूसरा रन आउट किया। जब सूर्यकुमार यादव के खिलाफ पगबाधा की अपील हुई और यादव इसकी परवाह नहीं करते हुये दौड़ पड़े, तब दूसरे छोर पर खड़े सुंदर ने उन्हें रुकने को कहा जिसे उन्होंने अनसुना कर दिया। आखिरकार सुंदर ने क्रीज छोड़कर अपना विकेट उन पर न्योछावर कर दिया। सुंदर के आउट होने के बाद क्रीज पर उतरे हार्दिक पांड्या ने सूर्यकुमार के साथ संभल कर खेलते हुए टीम को जीत के दरवाजे पर लाकर ही दम लिया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT