IND VS NZ: एक और सुपर ओवर नतीजा भारत की जीत, बनाई 4-0 की बढ़त
IND VS NZ: एक और सुपर ओवर नतीजा भारत की जीत, बनाई 4-0 की बढ़त Social Media
खेल

IND VS NZ: एक और सुपर ओवर नतीजा भारत की जीत, बनाई 4-0 की बढ़त

Author : Ankit Dubey

राज एक्सप्रेस। भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांच टी20 मैचों की सीरीज के चौथे मुकाबले में भारतीय टीम ने एक बार फिर सुपर ओवर में जीत दर्ज कर न्यूजीलैंड टीम को मजा चखा दिया है। सुपर ओवर हारने का न्यूजीलैंड का दौर चलता रहा और टिम साउदी (Tim Southee) की पिटाई कर भारतीय टीम ने सुपर ओवर में ताबड़तोड़ जीत हासिल कर ली। भारतीय टीम ने अब इस सीरीज में 4-0 की अजेय बढ़त बना ली है।

सुपर ओवर में केएल राहुल और विराट कोहली ने आसानी से बनाए रन

सुपर ओवर में बल्लेबाजी करने उतरे केएल राहुल (KL Rahul) और विराट कोहली (Virat Kohli) ने शानदार बल्लेबाजी की, केएल राहुल ने पहली 2 गेंद पर एक छक्का और एक चौका लगाकर 10 रन बना लिए और फिर आउट हो गए, जिसके बाद विराट कोहली ने दिमागदार क्रिकेट खेलते हुए, पहले 2 रन दौड़े, उसके बाद चौका लगाकर भारतीय टीम को जीत दिला दी और सीरीज में 4-0 की बढ़त बना ली।

न्यूजीलैंड से छीनी जीत

न्यूजीलैंड की टीम ने भारत को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया था। भारतीय टीम की शुरुआत इतनी अच्छी नहीं रही, लेकिन भारतीय टीम से केएल राहुल और मनीष पांडे ने अच्छी बल्लेबाजी कर भारतीय टीम को जैसे-तैसे 165 रनों तक पहुंचाया। इस कमजोर स्कोर का सामना कर रही न्यूजीलैंड टीम बहुत अच्छी तरह खेल रही थी, मैच पूरी तरह उनकी पकड़ में था। टीम के सलामी बल्लेबाज कॉलिन मुनरो 64 रन बनाकर टीम को जीत की दहलीज पर ले गए, लेकिन आखिर में पिछले मैच की तरह ही हुआ भारत ने फिर न्यूजीलैंड से जीत छीन ली। न्यूजीलैंड की ओर से टिम (Tim Seifert) ने भी 57 रनों की पारी खेली, लेकिन वह टीम को जीत नहीं दिला सके।

शार्दुल ठाकुर और जसप्रीत बुमराह की जबरदस्त गेंदबाजी

इस मैच के आखिरी ओवर में न्यूजीलैंड की टीम को 7 रनों की जरूरत थी, लेकिन शार्दुल ठाकुर ने बेहतरीन गेंदबाजी कर 2 विकेट लिए और भारतीय टीम को दो रन ऑउट भी मिले, जिसकी मदद से यह मैच ड्रॉ हो गया और भारतीय टीम ने एक बार फिर सुपर ओवर में जीत हासिल की।

सुपर ओवर के गेंदबाज रहे जसप्रीत बुमराह जिन्होंने इस ओवर में केवल 13 रन दिए, जिससे भारतीय टीम को 14 रनों का लक्ष्य मिला। जिसे भारत ने आसानी से पा लिया।

आपको बता दें पांच टी20 मैचों की सीरीज में तीसरा मुकाबला भी सुपर ओवर के तौर पर ही खेला गया था। जिसमें भारतीय टीम ने जीत दर्ज की थी, यह ऐतिहासिक है कि, लगातार किसी T20 सीरीज में दूसरे मुकाबले में सुपर ओवर खेला गया। इसमें भारतीय टीम ने जीत कर ऐतिहासिक रिकॉर्ड बनाया।

अभी सीरीज का अंतिम मुकाबला खेला जाना बाकी है, जिसमें भारतीय टीम जीत दर्ज कर न्यूजीलैंड को 5-0 से क्लीन स्वीप करना चाहेगी।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT