IND Vs NZ: भारतीय वनडे टीम का हुआ ऐलान, इस नए बल्लेबाज को मिली जगह
IND Vs NZ: भारतीय वनडे टीम का हुआ ऐलान, इस नए बल्लेबाज को मिली जगह Social Media
खेल

IND Vs NZ: भारतीय वनडे टीम का हुआ ऐलान, इस नए बल्लेबाज को मिली जगह

Author : Ankit Dubey

राज एक्सप्रेस। न्यूजीलैंड दौरे पर गई भारतीय टीम के लिए कल बीसीसीआई (BCCI) ने वनडे क्रिकेट टीम का ऐलान कर दिया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए वनडे मुकाबले में सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) के चोटिल होने के बाद विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) को T20 टीम में शामिल किया गया है, जबकि सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) को वनडे टीम में जगह मिली है। फिलहाल बीसीसीआई ने टेस्ट टीम घोषित नहीं की है।

भारत और न्यूजीलैंड के बीच 24 जनवरी से T20 सीरीज चालू होगी। इस दौरे पर भारतीय टीम को पांच T20, तीन वनडे और दो टेस्ट मैच की श्रृंखला खेलनी है। भारतीय टीम को सबसे पहले T20 श्रृंखला से आगाज करना है। इसके बाद वनडे और टेस्ट सीरीज होगी। भारतीय टीम को इस दौरे पर 5 फरवरी से लेकर 11 फरवरी तक के बीच तीन वनडे मैचों की श्रृंखला खेलनी है। जिसके लिए बीसीसीआई ने टीम घोषित कर दी है।

संजू और पृथ्वी को मिला फायदा

भारतीय टीम से शिखर धवन के चोटिल होने के बाद T20 टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) को टीम में शामिल किया गया है। जबकि वनडे टीम में पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) को शामिल किया गया है। दोनों ही क्रिकेटरों ने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है, जिसके आधार पर उन्हें टी-20 और वनडे टीम का हिस्सा बनाया गया है।

इस प्रकार है भारतीय T20 टीम:

विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, संजू सैमसन, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर

इस प्रकार है भारतीय वनडे टीम:

विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, पृथ्वी शॉ, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, रवींद्र जडेजा, नवदीप सैनी, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी,केदार जाधव

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT