भारत Indian Cricket Team
भारत Indian Cricket Team Social Media
खेल

दक्षिण अफ्रीकी पारी 275 पर ढेर,मैच में क्रिकेट प्रेमी का रोहित को दंडवत प्रणाम

Author : Ankit Dubey

राज एक्सप्रेस। भारत और दक्षिण के बीच पुणे में खेले जा रहे दूसरे क्रिकेट टेस्ट का तीसरे दिन का खेल ख़त्म हो गया है। जहां तीन दिनों के खेल में भारत ने ढाई दिन तक राज किया वही आज के दिन आखिर में दक्षिण अफ्रीका की भी किस्मत चमकी और आखरी सेशन में अच्छा खेल दिखाते हुए पुछल्ले बल्लेबाजों ने बेहतरीन बल्लेबाजी का जोहर पेश किया। दक्षिण अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज हो या फिर मध्यम क्रम के बल्लेबाज ज्यादा नहीं चले, मध्यम क्रम में केवल कप्तान फाफ डु प्लेसिस (64) ने ही एक अर्धशतक लगाया, जिसके बाद क्विंटन डी कॉक भी अच्छा खेले पर जल्द ही आउट हो गए, फिर लग रहा था भारत अब दक्षिण अफ्रीका को जल्द ही आउट कर देगा, लेकिन दक्षिण अफ्रीका के निचले क्रम के बल्लेबाजों ने अपनी बल्लेबाजी से भारत को न सिर्फ चौंकाया बल्कि थकाया भी क्योंकि निचले क्रम के बल्लेबाजों में केशव महाराज ने 72 रनों की पारी खलते हुए दक्षिण अफ्रीका को फॉलोओन खेलने से बचा लिया जिनका साथ दिया वर्नोन फिलैंडर जिन्होंने 44 रनों की पारी खेली। अफ्रीकी टीम अभी 275 पर सिमट गयी है अब लगता है की कल भारत एक सेशन खेल कर अफ्रीका को लक्ष्य का पीछा करने लिए आमंत्रित करेगा।

मैच में एक क्रिकेट प्रेमी ने छुए हिटमेन रोहित शर्मा के पैर

आज तीसरे दिन मैच के दौरान कुछ अलग घटना घट गयी दरअसल मैच चल रहा था और जब दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज बैटिंग करने आ रहे थे, तब एक क्रिकेट प्रेमी भी मैदान में घुस गया और रोहित शर्मा के पैरो में गिर गया। सब देख कर हैरान रह गए फिर उससे जल्द ही बहार किया गया और मैच को शुरू किया गया। ऐसा नहीं है कि ऐसा पहली बार हुआ हो इससे पहले भी पहले टेस्ट में एक क्रिकेट के दीवाने ने कप्तान कोहली से हाथ मिलाने और टीम के साथ फोटो खिचवाने की जिद्द की थी। मैच में अकसर ऐसे क्रिकेट प्रेमी नज़र आते रहते हैं और सुरक्षा करने वाले वहां मौजूद लोग कुछ नहीं कर पाते। सुरक्षा करने वालों को इस तरह के मामलों पर चिंतन कर कुछ एक्शन ज़रूर लेना चाहिए, क्रिकेट प्रेमी अपनी जगह सही हो सकते हैं लेकिन खिलाड़ियों के साथ ऐसा न हो इसके लिए ध्यान दिया जाना चाहिए।

Rohit Sharma
Rohit Sharma
Rohit Sharma

भारत के गेंदबाजों ने किया शानदार प्रदर्शन

भारत के गेंदबाजों की बात करें तो सभी ने अपना काम पूरी तरह निभाया। केवल पुछल्ले बल्लेबाजों ने सभी को थोड़ा परेशान किया लेकिन उनका विकेट लेने में भी गेंदबाज अंततः सफल हुए और टीम ने रहत की सांस ली आपको बता दें कि भारत की ओर से स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए उनके बाद तेज़ गेंदबाज उमेश यादव ने 3 विकेट चटकाए साथ ही मोहम्मद शमी ने 2 और रविंद्र जडेजा ने 1 विकेट लेकर दक्षिण अफ्रीका को 275 रनों पर ढेर कर दिया। इस पारी में इशांत शर्मा केवल ऐसे बॉलर रहे जिन्हे एक भी विकेट नसीब नहीं हुआ।

दक्षिण अफ्रीका पर छाया हार का साया

भारत ने जिस प्रकार बल्लेबाजी और गेंदबाजी में प्रदर्शन किया दक्षिण अफ्रीका कही भी उन्हें ज्यादा टक्कर नहीं दे सका है, बात बल्लेबाजी की हो या गेंदबाजी की भारत ने अपनी सरजमीं पर ये दिखा दिया है कि यहाँ उन्हें मात देना बड़ा ही मुश्किल है। अफ्रीका की टीम जिस प्रकार 275 के स्कोर पर ढेर हो गयी है। उसको देखते हुए लगता है अब उनकी हार होना लगभग तय है लेकिन क्रिकेट में कुछ भी निश्चित नहीं होता है और अब देखना यह है कि दक्षिण अफ्रीका ये जो हार के बदल उनके ऊपर छाए है वो उन्हें दूर कर पाता है या नहीं। कल चौथे दिन ये पता चलेगा की कौनसी टीम जीत की देहलीज़ पर पहुंचेगी और किसे हार का सामना करना होगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT