ind vs sri lanka: आउट हुए कोहली तो सच हुई भविष्यवाणी! - सांकेतिक चित्र
ind vs sri lanka: आउट हुए कोहली तो सच हुई भविष्यवाणी! - सांकेतिक चित्र  - Social Media
खेल

ind vs sri lanka: आउट हुए कोहली तो सच हुई भविष्यवाणी, सहवाग संग Twitter यूजर्स हैरान

Author : Neelesh Singh Thakur

हाइलाइट्स –

  • विराट बनाएंगे कितने रन?

  • कौन करेगा कोहली को आउट?

  • मैच से पहले हुई थी भविष्यवाणी!

राज एक्सप्रेस। भारत-श्रीलंका (ind vs sri lanka) के बीच जारी टेस्ट मैच भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के सौवें टेस्ट मैच से जुड़ी एक भविष्यवाणी के कारण ज्यादा सुर्खियों में है। कोहली के आउट होने से जुड़ा यह प्रिडिक्शन ट्विटर पर जारी किया गया था।

जब ट्विटर यूजर का प्रिडिक्शन सटीक साबित हुआ तो तमाम यूजर्स; यूपी इलेक्शन में बीजेपी की पोजीशन, जईई मेंस 2022 प्रश्नावली, निफ्टी और रोजगार के भविष्य से जुड़े सवालों के जवाब ट्विटर हैंडलर से जानने बेताब नजर आए।

करियर के लिहाज से अहम -

भारत और श्रीलंका के बीच मोहाली में खेला जा रहा पहला टेस्ट मैच पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहली के क्रिकेट करियर के लिहाज से अहम है। यह टेस्ट मैच विराट कोहली के क्रिकेट जीवन का 100वां क्रिकेट टेस्ट मैच है। मैच के टॉस के पहले से लेकर कोहली के आउट होने तक यह मैच विश्व क्रिकेट प्रेमियों के बीच चर्चा का केंद्र रहा।

शतक की थी आस लेकिन... -

हाल ही में कप्तानी छोड़ने वाले पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) से प्रशंसकों को लंबे समय से शतक की आस है। फैंस को उम्मीद भी थी कि, कोहली उनके करियर के इस ऐतिहासिक मैच में शतक जरूर बनाएंगे, लेकिन...फैंस की उम्मीदें पूरी नहीं हो पाईं, हालांकि कुछ ऐसा जरूर हो गया जिससे अब लोग आश्चर्यचकित हैं।

लोगों के आश्चर्य की वजह वह भविष्यवाणी है जिसे ट्विटर पर पढ़ने के बाद कोहली के फैंस सही साबित होते नहीं देखना चाहते थे। दरअसल एक ट्वीट में कोहली के आउट होने से जुड़ी भविष्यवाणी की गई थी। बताया गया था कि कोहली कितने रन बनाकर आउट होंगे, उन्हें कौन आउट करेगा और वो कैसे आउट होंगे!

shruti #100 @Quick__Single एड्रेस वाले ट्विटर हैंडल से 4 मार्च के दिन 12:46 AM बजे ट्वीट किया गया था। इसमें लिखी बातें तब सच साबित हुईं जब विराट कोहली (Virat Kohli) ट्वीट में दर्ज आंकड़ों के अनुसार विकेट गंवा कर पवेलियन लौट गए।

ट्वीट में दर्ज था; कोहली अपने 100वें टेस्ट में 100 रन नहीं बनाएगा। आकर्षक 4 कवर ड्राइव के साथ 45 (100) स्कोर करेगा और फिर एम्बुलदेनिया उसके स्टंप्स को नॉक करेगा और वह चौंकने का नाटक करेगा और निराशा में अपना सिर हिलाएगा।

भविष्यवाणी और कोहली का विकेट -

हुआ भी ऐसा ही जैसा ट्वीट में दर्ज था। विराट कोहली (Virat Kohli) 45 रन के निजी स्कोर पर लसिथ एम्बुलदेनिया (Lasith Embuldenia) की गेंद पर क्लीन बोल्ड भी हुए। आउट होना क्रिकेट का हिस्सा है लेकिन खास बात यह थी कि विराट के आउट होने से जुड़ी भविष्यवाणी सुबह 12:46 बजे ही ट्विटर पर जारी कर दी गई थी।

विराट कोहली 45 रन पर लसिथ एम्बुलदेनिया की ही गेंद पर ठीक उसी तरह आउट हुए जैसा कथित भविष्वक्ता के ट्वीट में दर्ज था। इस पर पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने भी आश्चर्य व्यक्त किया। एक यूजर ने सवाल किया; क्या यह संभव है?

भविष्य जानने की ललक -

जब ट्विटर यूजर की भविष्यवाणी कोहली के आउट होने के मामले में सटीक साबित हुई तो मानवीय वृत्ति के अनुसार तमाम यूजर्स; भविष्यवक्ता ट्विटर यूजर से अपना-अपना भविष्य जानने उत्सुक नजर आए। किसी ने पूछा उसे रोजगार मिलेगा या नहीं?

रूस-यूक्रेन के संकट के कारण हिचकोले खा रहे शेयर बाजार को लेकर भी ट्विटर यूजर्स सवाल पूछ रहे थे कि निफ्टी का क्या भविष्य है। जेईई मेंस प्रश्नपत्र के बारे में भी सवाल किए गए! साथ ही पूछा गया कि यूपी इलेक्शन में बीजेपी कितनी सीट जीतने वाली है!

फिक्सिंग का आरोप, इंटरव्यू की सलाह –

अब इस भविष्यवाणी और कोहली के आउट होने से जुड़े ट्वीट पर ट्विटर पर बहस जारी है कि आखिर इतनी सटीक जानकारी ट्विटर यूजर को कहीं से मिली थी या फिर यह तकनीक का खेल है। एक ट्वीट था कि भविष्यवक्ता के साथ साक्षात्कार की व्यवस्था करने के लिए एक समाचार चैनल की जरूरत है कि उसने यह कैसे किया। मैच फिक्सिंग के आरोप भी ट्विटर यूजर ने लगाए।

कोहली के आउट होने से जुड़ी भविष्यवाणी के अक्षरशः सटीक साबित होने पर चकित एक यूजर ने लिखा; आउट होने की भविष्यवाणी करना अभी भी ठीक है लेकिन आप सटीक स्कोर की भविष्यवाणी कैसे कर सकते हैं। क्या आप मुझे बता सकते हैं कि अब से 2 साल बाद मैं क्या करूँगा ???

वहीं एक ट्विटर यूजर ने मीम के साथ लिखा कभी कभी अपने को लगता है कि अपुन ही भगवान है। ट्विटर पर जारी इस ट्वीट की सटीकता लोगों की समझ से परे है। भविष्यवाणी इतनी सटीक कैसे हो सकती है? इस सवाल के जवाब ट्विटर वर्ल्ड में खंगाले जा रहे हैं। इस ट्वीट पर प्रतिक्रियाओं की झड़ी लगी है।

खासकर “जिसने भी यह ट्वीट किया होगा, वो एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर होगा। हो सकता है कि बैकडेट में जाकर इसे ट्वीट किया गया हो, क्योंकि इसके सभी कमेंट्स बिल्कुल अभी के हैं।” ट्वीट करने वाला यूजर अब तमाम ट्विटर यूजर्स के निशाने पर है।

मोहाली टेस्ट (Mohali Test) मैच में विराट कोहली 100वां टेस्ट मैच खेल रहे हैं। कोहली भारत के लिए 100 टेस्ट मैच खेलने वाले 12 खिलाड़ी बन चुके हैं।

अधिक पढ़ने शीर्षक स्पर्श/क्लिक करें

डिस्क्लेमर आर्टिकल मीडिया एवं एजेंसी रिपोर्ट्स पर आधारित है। इसमें शीर्षक-उप शीर्षक और संबंधित अतिरिक्त जानकारी जोड़ी गई हैं। इसमें प्रकाशित तथ्यों की जिम्मेदारी राज एक्सप्रेस की नहीं होगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT