IND vs WI : भारत की नजरें 3-0 की क्लीन स्वीप पर
IND vs WI : भारत की नजरें 3-0 की क्लीन स्वीप पर Social Media
खेल

IND vs WI : भारत की नजरें 3-0 की क्लीन स्वीप पर

News Agency

पोर्ट ऑफ स्पेन। साल 2022 के वनडे मैचों में 11 से 40 ओवरों के बीच वेस्टइंडीज के गेंदबाजों ने कुल 64 विकेट लिए हैं। यह किसी भी पूर्ण सदस्यीय टीम के द्वारा लिया गया सर्वाधिक विकेट है। भारतीय टीम ने इस दौरान 2022 में 46 विकेट गंवाए हैं। यह किसी भी पूर्ण सदस्यीय टीम के लिए दूसरा सर्वाधिक है। इस लिस्ट में पहला नाम वेस्टइंडीज का ही है। उन्होंने 11 से 40 ओवरों के बीच में सबसे ज्यादा 90 विकेट खोए हैं।

दूसरे वनडे में अक्षर पटेल ने अपनी 64 रनों की धाकड़ पारी की बदौलत मैच को भारतीय टीम के झोली में डाल दिया था। अंतिम 10 ओवरों में भारत को जीत के लिए 100 रनों की आवश्यकता थी। इन 10 ओवरों में रोमारियों शेफर्ड ने दो ओवर किए और कुल 27 रन खर्च किए। इस साल वनडे में 41 से 50 ओवर के बीच कम से कम 75 गेंद फेंकने वाले गेंदबाजों में शेफर्ड का इकॉनमी रेट 10.28 है, जो सबसे खराब है। इस दौरान उन्होंने सिर्फ तीन विकेट ही झटके हैं।

ऐसा लग रहा है कि तीसरे वनडे में कीमो पॉल और जेसन होल्डर टीम में वापसी करेंगे और शेफर्ड को बेंच पर बैठना पड़ेगा। वहीं भारतीय टीम की निगाहें सूर्यकुमार यादव और दीपक हुड्डा पर होगी। टीम प्रबंधन चाहेगी कि ये दोनों बल्लेबाज बेहतर प्रदर्शन करें। भारत ने भले ही दोनों वनडे में 300 का स्कोर बनाया हो, लेकिन अल्जारी जोसेफ ने दोनों मैचों में 5.35 की इकॉनमी रेट से गेंदबाजी की है। इसके अलावा उन्होंने चार विकेट भी झटके हैं। होल्डर की अनुपस्थिति में उन्होंने गेंदबाजी क्रम का बढ़िया नेतृत्व किया है।

रविवार को खेला गया वनडे सूर्यकुमार का 12वां वनडे मैच था। इस मैच में वह दहाई के आंकड़ें को छूने में असफल रहे और ऐसा उनके वनडे करियर में दूसरी बार हुआ। वह अब तक नौ पारियों में आउट हुए हैं, जिसमें तीन पारियों में वह बोल्ड हुए हैं। तीनों बार भीतरी किनारा लग कर गेंद विकेट पर लगी है। यह अभी तक स्पष्ट नहीं है कि जेसन होल्डर अंतिम वनडे के लिए फिट हो सकते हैं या नहीं। हालांकि अगर वह फिट नहीं हुए तो टीम में कीमो पॉल को जगह मिल सकती है।

भारतीय टीम में प्रसिद्ध कृष्णा वापस आ सकते हैं। शायद मोहम्मद सिराज या आवेश खान में से किसी एक को टीम से बाहर रखा जा सकता है। बीसीसीआई की प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार रवींद्र जडेजा को घुटने की चोट के कारण पहले दो वनडे मैचों से बाहर रहना पड़ा था। इसलिए यदि वह टीम में वापस आते हैं तो अक्षर पटेल को टीम से बाहर बैठना पड़ सकता है।

वेस्टइंडीज (संभावित) : 1 शाई होप (विकेट कीपर), 2 काइल मेयर्स, 3 शमार ब्रूक्स, 4 ब्रैंडन किंग, 5 निकोलस पूरन (कप्तान), 6 रोवमन पॉवेल, 7 अकील हुसैन, 8 रोमारियो शेफर्ड/कीमो पॉल, 9 अल्जारी जोसेफ, 10 जेडन सील्स, 11 हेडन वॉल्श।

भारत (संभावित) : 1 शिखर धवन (कप्तान), 2 शुभमन गिल, 3 श्रेयस अय्यर, 4 सूर्यकुमार यादव, 5 संजू सैमसन (विकेटकीपर), 6 दीपक हुड्डा, 7 अक्षर पटेल/रवींद्र जाडेजा 8 शार्दुल ठाकुर, 9 मोहम्मद सिराज, 10 युजवेंद्र चहल, 11 आवेश खान/प्रसिद्ध कृष्णा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT