IND Vs WI : शिखर धवन के चोटिल होने पर मिला संजू सैमसन को फायदा
IND Vs WI : शिखर धवन के चोटिल होने पर मिला संजू सैमसन को फायदा Social Media
खेल

IND Vs WI: शिखर धवन के चोटिल होने पर मिला संजू सैमसन को फायदा

Author : Ankit Dubey

राज एक्सप्रेस। भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन अब वेस्टइंडीज के साथ होने वाली T20 सीरीज के लिए टीम में शामिल नहीं हो सकेंगे। भारतीय क्रिकेट टीम में उनकी जगह संजू सैमसन को शामिल करने की घोषणा की गई है। शिखर धवन सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के दौरान चोटिल हो गए थे, उनके बाएं पैर में गहरी चोट आई थी, सूरत में खेले गए मुकाबले में दिल्ली की ओर से शिखर धवन जब खेलने उतरे तो उन्होंने अपने पैर में यह चोट लगा ली, जिसके चलते अब उन्हें इस T20 सीरीज से बाहर होना पड़ रहा है। मंगलवार को बीसीसीआई की ओर से इस बात की पुष्टि की गई कि, शिखर धवन T20 सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे उनकी जगह पर संजू सैमसंग को टीम में रखा जाएगा।

बीसीसीआई ने दी जानकारी

मंगलवार को बीसीसीआई द्वारा मेडिकल टीम ने धवन की चोट का निरीक्षण किया और यह बात साफ कर दी कि, उनकी चोट को भरने में अभी वक्त लगेगा और उनकी चोट में अभी टांके हैं, इस वजह से उन्हें इस T20 सीरीज से दूर रखा जाएगा।

शिखर धवन का फॉर्म भी था बड़ा मुद्दा

पिछले कुछ दिनों से शिखर धवन का फॉर्म भी टीम मैनेजमेंट के लिए एक बड़ा विषय बन चुका था। वे पिछले कुछ महीनों से अच्छा खेल नहीं दिखा पा रहे थे आईसीसी विश्व कप के बाद से ही उनका खेल अच्छा नहीं दिखा। धवन पिछली कुछ सीरीज में भी ज्यादा रन नहीं बना पाए और संघर्ष करते नज़र आये थे।

संजू सैमसन के चयन ना होने पर उठे तो सवाल

वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम इंडिया के चयन के बाद जब संजू सैमसन का चयन नहीं हुआ था, तो पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह और कांग्रेस के बड़े नेता शशि थरूर ने भी इस पर सवाल उठाए थे।

आपको बता दें कि 6 दिसंबर से T20 सीरीज शुरू होने वाली है जिसका पहला मैच हैदराबाद में खेला जाएगा।

T20 सीरीज के लिए भारतीय टीम इस प्रकार है:

विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, केदार जाधव, शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, लोकेश राहुल, ऋषभ पंत, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, दीपक चाहर, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT