रद्द टेस्ट को बाद में आयोजित करने का प्रयास करेंगे भारत और इंग्लैंड
रद्द टेस्ट को बाद में आयोजित करने का प्रयास करेंगे भारत और इंग्लैंड Social Media
खेल

रद्द टेस्ट को बाद में आयोजित करने का प्रयास करेंगे भारत और इंग्लैंड

Author : News Agency

मैनचेस्टर। भारत (India) और इंग्लैंड (England) के बीच भारतीय टीम में कोविड 19 (Covid 19) की आशंका के चलते शुक्रवार को रद्द किये पांचवें और अंतिम टेस्ट मैच (Test Match) को बाद में कराने का प्रयास किया जाएगा। बीसीसीआई (BCCI) ने एक बयान जारी कर कहा कि वह वह मैच को बाद की किसी तारीख में आयोजित कराने के लिए ईसीबी (ECB) से बात कर रहा है। बीसीसीआई (BCCI) और ईसीबी (ECB) ने टेस्ट मैच (Test match) खेलने के लिए कई राउंड की बातचीत की लेकिन भारतीय टीम में कोविड 19 (Covid 19) फैलने की आशंका के चलते उन्हें यह मैच रद्द करने के लिए मजबूर होना पड़ा।

बीसीसीआई (BCCI) ने कहा, ''बीसीसीआई (BCCI) और ईसीबी (ECB) के बीच मजबूत संबंधों के चलते बीसीसीआई (BCCI) ने ईसीबी (ECB) के सामने रद्द हुए मैच को फिर से खेलने की पेशकश रखी है। दोनों बोर्ड टेस्ट मैच (Test Match) के नए कार्यक्रम के लिए नई विंडो तलाश करेंगे।'' यह देखना दिलचस्प होगा कि दोनों बोर्ड मैच के लिए विंडो कैसे निकलते हैं। यह संभावना हो सकती है कि जब भारत (India) अगले साल सीमित ओवरों की सीरीज के लिए इंग्लैंड (England) का दौरा करे तो उस समय यह मैच आयोजित किया जा सके। इस नए घटनाक्रम ने भारतीय टीम के मैच छोड़ देने की सम्भावना को खत्म कर दिया है। हालांकि और जानकारी की अभी प्रतीक्षा है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT