India और Pakistan T-20 World Cup के एक ही ग्रुप में
India और Pakistan T-20 World Cup के एक ही ग्रुप में Social Media
खेल

India और Pakistan T-20 World Cup के एक ही ग्रुप में

Author : News Agency

नयी दिल्ली। एशिया में क्रिकेट की दो प्रतिद्वंद्वी टीमों भारत और पाकिस्तान को न्यूज़ीलैंड, अफगानिस्तान और दो क्वालीफायर टीमों के साथ इस वर्ष बाद में होने वाले टी 20 विश्व कप के लिए एक साथ ग्रुप दो में रखा गया है जबकि इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका ,वेस्ट इंडीज और दो क्वालीफायर टीमों को टूर्नामेंट के ग्रुप एक में रखा गया है।

श्रीलंका और बंगलादेश दोनों को क्वालिफाइंग टूर्नामेंट से गुजरना पड़ेगा। श्रीलंका को ग्रुप ए में आयरलैंड, हॉलैंड और नामीबिया के साथ रखा गया है जबकि बंगलादेश को ग्रुप बी में स्कॉटलैंड, पापुआ न्यू गिनी और ओमान के साथ रखा गया है।

आईसीसी के कार्यवाहक मुख्य कार्यकारी अधिकारी ज्यॉफ एलर्डाइस ने कहा,''हमें टी 20 विश्व कप के लिए ग्रुपों का एलान करते हुए खुशी हो रही है। कोविड 19 की बाधा को देखते हुए हमने कट ऑफ तारीख को जितना संभव हो सका उतना टूर्नामेंट के नजदीक रखने की कोशिश की ताकि ग्रुपों को निर्धारित करते समय रैंकिंग को देखने के लिए अधिकतम क्रिकेट को शामिल किया जा सके। इस बात में कोई संदेह नहीं कि अब से तीन महीने बाद जब टूर्नामेंट शुरू होगा तो बहुत ही दिलचस्प मुकाबले देखने को मिलेंगे।''

टूर्नामेंट कोविड 19 महामारी के कारण भारत से शिफ्ट कर अब संयुक्त अरब अमीरात और ओमान में कराया जाएगा। टूर्नामेंट की शुरुआत 17 अक्टूबर से होगी और फाइनल 14 नवम्बर को खेला जाएगा। विश्व कप के मैच चार स्थलों दुबई, अबु धाबी , शारजाह और ओमान क्रिकेट अकादमी ग्राउंड में खेले जाएंगे। कार्यक्रम की घोषणा जल्द ही की जायेगी।

बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने कहा,''ग्रुपों की घोषणा के साथ टी 20 विश्व कप की उलटी गिनती शुरू हो गयी है। दोनों ग्रुप में ऐसी टीमें शामिल हैं जिससे प्रतिस्पर्थात्मक मुकाबले देखने को मिलेंगे। मुझे विश्वास है कि हमें रोमांचक और नजदीकी मुकाबले देखने को मिलेंगे।''

शाह ने कहा, ''बीसीसीआई ने हमेशा क्रिकेट को प्रोत्साहन देने का काम किया है। इसलिए मैं ओमान को लेकर बहुत खुश हूं। एशियाई क्रिकेट परिषद के अध्यक्ष के रूप में मेरा काम क्रिकेट को एशिया में दूर तक ले जाना है और विश्व कप के मैचों का आयोजन कर ओमान वैश्विक परिद्रश्य पर आ जाएगा। ओमान क्वालीफायर्स में भी खेल रहा है और यदि वह सुपर 12 में जगह बनाने में कामयाब रहता है तो इससे अच्छा कुछ हो ही नहीं सकता।''

ग्रुप एक : इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, वेस्ट इंडीज, विजेता ग्रुप ए, उपविजेता ग्रुप बी

ग्रुप दो : भारत , पाकिस्तान, न्यूज़ीलैंड, अफगानिस्तान , उपविजेता ग्रुप ए , विजेता ग्रुप बी

क्वालीफायर्स टीमें :

ग्रुप ए : श्रीलंका, आयरलैंड, हॉलैंड , नामीबिया

ग्रुप बी : बंगलादेश, स्कॉटलैंड, पापुआ न्यू गिनी , ओमान

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT