T20 Series: बांग्लादेश के मजबूत हैं इरादे, भारत को दिखाना होगा दम
T20 Series: बांग्लादेश के मजबूत हैं इरादे, भारत को दिखाना होगा दम  Social Media
खेल

T20 Series: बांग्लादेश के मजबूत हैं इरादे, भारत को दिखाना होगा दम

Author : Ankit Dubey

राज एक्सप्रेस। भारत और बांग्लादेश के बीच कल दूसरा T20 मैच राजकोट खेला जाना है, लेकिन भारतीय टीम के ऊपर खासा दबाव होगा पहले मैच की हार के बाद भारतीय टीम का दबाव महसूस करना जरूरी भी है क्योंकि बंगलादेश को हल्के में लेना उनके लिए भारी पड़ सकता है। अगर भारत मैच हारता हैं तो सीरीज गवां बैठेगा। भारत का इरादा दूसरा मैच जीतने के साथ ही 3 मैचों की सीरीज को 1-1से बराबरी पर लाने का होगा। बांग्लादेश ने भारत को दिल्ली में हो रहे प्रदूषण के बावजूद भी 7 विकेट से मात दी थी, साथ ही भारत से पहली दफा T20 मैच जीता था।

मैच पर है चक्रवाती तूफान का खतरा

मौसम विशेषज्ञों की मानें तो राजकोट में चक्रवाती तूफान 'महा' के आने से मौसम बिगड़ सकता है और इस मैच पर इसका असर देखने को मिल सकता है। लेकिन ऐसा भी माना जा रहा है कि, यह तूफान दिन में मौसम बिगड़ सकता है क्योंकि यह मैच शाम को 7:00 बजे रखा गया है तो शायद इसका असर मैच पर ना पड़े और मैच सही ढंग से हो सके। अगर यह तूफान मैच में खलल नहीं डालता है तो यह दर्शकों के लिए बड़ी खबर है क्योंकि दर्शक भारत और बांग्लादेश के बीच यह मैच होते देखना चाहते हैं।

भारत को T20 खेल में सुधार की जरूरत

भारत कुछ समय से टी-20 में अपना जलवा नहीं दिखा पा रहा है, T20 की बात करें तो भारत को जिस प्रकार वनडे क्रिकेट और टेस्ट क्रिकेट में सफलता मिलती जा रही है उस प्रकार नतीजे T20 में देखने को नहीं मिलते। भारत को T20 में घरेलू सरजमीं पर ऑस्ट्रेलिया ने भी मात दी थी। जबकि दक्षिण अफ्रीका से भी टीम इंडिया को सीरीज में बराबरी का सामना करना पड़ा था।

भारत के नियमित कप्तान विराट कोहली और कुछ खिलाड़ियों को इस सीरीज में आराम दिया गया है इसको देखते हुए नए खिलाड़ियों के पास यह बेहतरीन अवसर है कि वह अपने आप को एक बड़ा खिलाड़ी साबित करें। ताकि उनको भविष्य में खेलने का मौका मिल सके।

T20 के लिए कप्तानी कर रहे हैं रोहित शर्मा ने इस हार की वजह भी स्वीकार की थी। उन्होंने माना था कि मैच में हम अपना सर्वश्रेष्ठ नहीं दे सके। साथ ही रोहित ने डीआरएस DRS के कुछ फैसलों को भी हार की वजह माना था।

भारतीय टीम में हो सकता है बदलाव

पहले T20 में हार के बाद भारतीय क्रिकेट के प्लेइंग इलेवन में बदलाव किए जा सकते हैं, ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि शिवम दुबे की जगह संजू सैमसंग को मौका दिया जा सकता है साथ ही बल्लेबाज मनीष पांडे को भी मौका मिलने की बात सामने आ रही है।

भारत की टीम में फिलहाल कोई भी अनुभवी गेंदबाज नहीं है जिसको देखते हुए टीम की सबसे बड़ी चिंता गेंदबाजी भी है। पिछले मैच में खलील अहमद के खराब प्रदर्शन के बाद माना जा रहा है कि शार्दुल ठाकुर को मौका मिल सकता है।

भारतीय गेंदबाजों को कुछ इस तरह रणनीति बनानी होगी कि, वह केवल विरोधी टीम के रन ही ना रोंके बल्कि उनके विकेट भी चटकाएं।

बांग्लादेश करना चाहेगा सीरीज पर कब्जा

अगर बांग्लादेश क्रिकेट टीम की बात करें तो बांग्लादेश टीम ने पहले T20 में मैच जीतकर अपने इरादे बुलंद कर लिए हैं और अब वह दूसरा मैच जीतकर सीरीज पर कब्जा करने के इरादे से मैदान पर उतरेंगे। पिछले मैच में बांग्लादेश ने गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में शानदार प्रदर्शन कर भारत को हरा दिया था।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT